अंबेडकरनगर: यूपी अंबेडकरनगर के विकासखंड बसखारी के ग्राम पंचायत सेमरा नसीरपुर निवासी कलावती पत्नी वीरेंद्र की गरीबी पर लगा चंद्र ग्रहण हटने का चांद तो दिखा लेकिन वोअंबेडकरनगर में अंबेडकरनगर में प्रधानमंत्री आवास योजना में घोटाला या लापरवाही! उसे नसीब नहीं हुआ… प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इस महिला का चयन हुआ, पात्र की श्रेणी में आई तो परिवार में खुशी का माहौल छा गया… लेकिन यह खुशी दुख में तब बदल गई जब आवास की पहली किस्त इस महिला के खाते में न जाकर किसी और के खाते में चली गई और महिला बस इंतजार करती रही… और जब किसी तरीके से पता चला तो बसखारी विकासखंड अधिकारी से शिकायत की लेकिन साहब मामले को संज्ञान में ही ले रहे… दौड़-दौड़ कर हालत खराब है लेकिन गरीब महिला की कोई सुनवाई नहीं, आखिरकार इस महिला के आवास योजना की पहली किस्त कब खाते में आएगी कुछ पता नहीं…
इस मामले में बसखारी खंड विकास अधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की गई तो साहब का मोबाइल बजता रहा लेकिन साहब ने कॉल रिसीव करना उचित नहीं समझा… वहीं इस मामले को लेकर मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है मामला आया तो उसकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी…