अंबेडकर नगर के मेडिकल कॉलेज में रक्त दान करने आए लोगों को सम्मानित किया गया
अंबेडकर नगर में मेडिकल कॉलेज में रक्त दान करने आए लोगों को सम्मानित किया गया.. कोरोनाकाल में सम्मान रक्तदानियों में ऊर्जा का संचार करता है-अखण्ड प्रताप/जिला युवा कल्याण अधिकारी पूरे वर्ष सर्वाधिक एवं एक शिविर में सर्वाधिक रक्तदान के लिए युवान फाउंडेशन को दो सम्मान-पत्र से सम्मानित किया गया.. बीते साल में रक्तकोष विभाग से जुड़कर रक्तदान कराने वाली संस्थाओं एवं स्वैच्छिक रक्तदानियों का भव्य सम्मान समारोह राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक सेमिनार कक्ष में आयोजित किया गया। सम्मान समारोह का शुभारंभ प्राचार्य मेडिकल कॉलेज, निदेशक इंजीनियरिंग कॉलेज, रक्तकोष प्रभारी एवं युवा कल्याण अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए प्राचार्य डॉ0 सन्दीप कौशिक ने कहा कि कोरोनाकाल में रक्तदानियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही, जिसे इन महादानियों ने पूरा कर दिखाया।रक्तकोष प्रभारी डॉ0 मनोज गुप्ता ने वर्षवार रक्तकोष विभाग में सहयोग करने वाली संस्थाओं का विस्तृत विवरण प्रस्तुत करते हुए सभी सहयोगी संस्थाओं व रक्तदानियों का आभार ज्ञापित किया और बताया कि पूरे जिले में केवल मेडिकल कॉलेज रक्तकोष विभाग में ब्लड के चार अलग-अलग कंपोनेंट की सुविधा उपलब्ध है, जिसके लिए मरीजों को जनपद से बाहर भटकने की आवश्यकता नहीं है।
lyrica 75mg oral – order lyrica 150mg pills cheap pregabalin 150mg
We are a bunch of volunteers and starting a brand new scheme in our community. Your website provided us with helpful info to paintings on. You have done a formidable activity and our entire neighborhood will likely be thankful to you.