अंबेडकर नगर में महिला का शव मिलने से सनसनी, जांच शुरु
अंबेडकर नगर: उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर के ब्लॉक अकबरपुर थाना सम्मनपुर के तहत ग्राम पहाड़ पुर टंडवा में एक महिला का शव मिलने के सनसनी फैल गई… महिला का नाम शकुंतला देवी बताया जा रहा है… बताया जा रहा है कि सुबह घर पर न मिलने पर जब लोगों ने महिला की खोजबीन शुरु की तो महिला शकुन्तला देवी गॉव के झाड़ी में मृत अवस्पाथा में पाई गई… वहीं ग्रामिणों ने 112 पर फ़ोन कर पुलिस को खबर दी, थाना अध्यक्ष सुबेदार यादव मय फ़ोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे जहां शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया…
वही घटना के बाद मृतक महिला के घर जा कर तफ्तीश की… लोगों की माने तो महिला अपने घर पर अकेली रहती थी, परिवार में उसके जेठ के दो लड़के है पीछे की ओर घर बनाकर रहते हैं… गाँव वालों का मानना हैं कि महिला की हत्या कर शव खेत के पास झाड़ी में फैंका गया होगा…वही थाना अध्यक्ष की माने तो पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण पता चल सकेगा…
ये टॉपिक्स भी पढ़ें
बेंगलुरू में कॉलेज छात्रा सहित 7 छात्र हुए लापता, पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा