अम्बेडकर नगर में रक्तदानियों को किया गया सम्मानित
अम्बेडकर नगर मे मानव जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण रक्त की पूर्ति 24 घण्टे करते हुए हजारों लोगों को नया जीवन देने वाले अंबेडकर नगर के महात्मा ज्योतिबा फूले जिला चिकित्सालय के रक्त केंद्र में रक्त दानियों को प्रमाण पत्र और चित्र छपा कप देकर सम्मानित किया गया।भाजपा की तरफ से जिला चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर ओम प्रकाश जी,रक्त केंद्र प्रभारी डाक्टर मनोज शुक्ल जी और वरिष्ठ प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ श्री ए एम त्रिपाठी जी द्वारा मुझे प्रशस्ति पत्र और कप देकर सम्मानित किया गया।रक्त केंद्र के सभी कर्मचारियों द्वारा 24 घंटे कड़ी मेहनत कर लोगों को नया जीवन देने की भूरि भूरि हार्दिक सराहना करता हूं। उक्त कार्यक्रम में रक्त केंद्र के सहायक प्रयोगशाला प्राविधिज्ञ श्री वीरेंद्र सिंह,श्री हरिशचंद्र वर्मा,डाटा इंट्री ऑपरेटर अर्शिया शबनम,काउंसलर श्रीमती दीप्ति द्विवेदी जी ने प्रमुख भूमिका निभाई।संचालन मेडिकल कॉलेज स्टाफ श्री प्रवेश कुमार गुप्ता ने किया।
order pregabalin online cheap – order pregabalin 75mg online purchase pregabalin pills