कॉन्फेंस के दौरान हुआ राष्ट्रगान का अपमान!
Report by Vanshika Singh
नई दिल्ली- टिएमसी की मुख्य सचिव ममता बनर्जी पर मुंबई दौरे में प्रेस कॉन्फेंस के समय राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगा हैं. ममता के इस व्यवहार को लेकर कई विपक्षी पार्टीयों के नेताओं ने उन पर कई सवाल उठाएं हैं. वहीं कई विपक्षी पार्टी भाजपा के लोगों ने रोष जताते हुए उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई हैं.
इस प्रेस कॉन्फेंस में ममता वनर्जी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ साथ शिवसेना पार्टी के नेताओं से मुलाकात की. भाजपा नेताओं ने बताया है कि पहले ममता बनर्जी ने राष्ट्रगान बैठकर गाया और राष्ट्रगान पूरा किए बिना रोक दिया. राष्ट्रगान की दो से तीन लाईने ममता दीदी ने गाई थी.
बीजेपी नेता ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘यह राष्ट्रगान का अपमान हैं या नहीं है? प्रेस कॉन्फेंस में मोजूद बुद्धिवान क्या कर रहे थे, जब मुख्यमंत्री ममता दीदी ने राष्ट्रगान को बैठकर गाया था. इतना ही नहीं फिर ममता बनर्जी ने राष्ट्रगान गाना अचानक रोक दिया था.’
बीजेपी की पश्चिम बंगाल यूनिट ने ट्वीट करते हुए कहा है कि ‘ममता दीदी ने पहले तो बैठ कर राष्ट्रगान गाया, फिर उठ कर बीच में ही राष्ट्रगान गाना बंद कर दिया था. दरअसल ममता बनर्जी बंगाल की मुख्यमंत्री के पद को संभालते हुए भी बंगाल की संस्कृति के साथ-साथ बंगाल और देश के गुरुदेव रबींद्रनाथ टैगोर का अपमान किया है.’
buy lyrica 150mg sale – pregabalin 75mg without prescription order pregabalin 75mg generic