लखनऊ: सपा के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर बधाई देते हुए कहा कि आज समाज को सबसे ज्यादा जरूरत सत्य की है. देश में लोकतंत्र तभी रहेगा, जब सच रहेगा.आज के हालात में गांधीवादी होने की सबसे ज्यादा जरूरत है.अखिलेश यादव ने कहा कि कुछ लोग देश में झूठ और हिंसक मनोवृति का प्रचार प्रसार कर रहे हैं.. सीमाएं अशांत हैं, किसानों का अपमान हो रहा है. आजादी के आन्दोलन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश को जगाया. किसान, गरीब, नौजवानों को जागरूक करने का काम भी किया. बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी जान की कुर्बानी दी, तब देश आजाद हुआ.अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी किसानों का कार्टून बनाकर अपमानित कर रही है तो कभी राजनेताओं का कार्टून बना कर अपमानित किया जा रहा है. जल्दी वो दिन आने वाला है, जनता कार्टून बनाने के लिए तैयार है…
lyrica online buy – lyrica online buy lyrica 150mg tablet