दिल्ली: लक्ष्मी नगर से आतंकी गिरफ्तार, दिल्ली को दहलाने की थी साजिश!
नई दिल्ली: दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया संदिग्ध आतंकी, पिछले 15 साल से भारत में रह रहा था, दिल्ली पुलिस ने ये खुलासा करते हुए बताया कि उसने इस दौरान कई फर्जी आईडी भी हासिल कर ली थी, जिनमें से एक अहमद नूरी के नाम से एक फर्जी आईडी बरामद हुई है… इस आंतकी ने एक भारतीय पासपोर्ट भी हासिल किया था, जिसके जरिए उसने थाईलैंड और सऊदी अरब की यात्रा भी की…बाताया जा रहा है कि उसने इस दौरान दस्तावेजों के लिए गाजियाबाद में एक भारतीय महिला से शादी भी की, वहीं बिहार में भी एक भारतीय आईडी हासिल की … पूछताछ के दौरान उसने पहले तो शादी करने से इनकार किया लेकिन बाद में दावा किया कि वह एक महिला के साथ रहता था और फिर उससे अलग हो गया… दिल्ली पुलिस उसके दावों की पुष्टि कर रही है…
रिपोर्टों की माने तो, वह एक उपदेशक के रूप में काम कर रहा था, वह भारत में जहां भी गया, ‘मौलवी’ बनकर रहा, आरोपी के फोन से पाकिस्तान की ISI ऐजंसी के कई फोन नंबर मिले हैं… कथित तौर पर, उसे भारत में एक बड़े हमले को अंजाम देने का आदेश दिया गया था…अधिकारी के अनुसार, जाली दस्तावेजों के जरिए फर्जी भारतीय पहचान पत्र हासिल करने वाले संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक की पहचान पाकिस्तान में पंजाब के रहने वाले अशरफ उर्फ अली के रुप में हुई है… गिरफ्तार आरोपी राष्ट्रीय राजधानी के शास्त्री नगर निवासी अली अहमद नूरी के नाम से भारतीय नागरिक के तौर पर रह रहा था… पुलिस की माने तो गिरफ्तारी के समय, पुलिस ने कई अन्य हथियारों और गोला-बारूद के साथ एक AK-47 राइफल भी आरोपी के पास से बरामद की है….
cost lyrica 150mg – order pregabalin generic order pregabalin pills