औरैया एक ऐसा वाकया सामने आया जिसमें मां बाप ने लापता हुई अपनी बेटी को ढूंढने के लिए पुलिस तक कि मदद ली , पुलिस ने ढूंढते ढूंढते यमुना नदी से बरामद एक युवती का शव दिखाया जिसे मां बाप ने अपनी बेटी समझ पोस्टमार्टम के उपरांत अंतिम संस्कार रोते रोते किया , आज उनकी बेटी जिंदा हालत में पुलिस को मिली , पुलिस के साथ अपनी बेटी को देख रोते परिजनों के चेहरे पर गम की जगह खुशी की चीख व आंसुओ ने जगह ले ली। यूपी के औरैया जनपद के सदर औरैया कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत इंडियन ऑयल चौकी में पड़ने वाले ग्राम क्योटरा के रहने वाले राम नरेश कठेरिया की पुत्री शिवानी उर्फ अंगूरी अगस्त माह में अचानक लापता हो गई , जिसपर परिजनों द्वारा बहुत खोजा गया ढूंढा गया लेकिन उनकी पुत्री उन्हें नही मिली , जिसपर पीड़ित परिजनों ने कोतवाली औरैया में मामला पंजिकृत कराया । पुलिस ने मामला पंजिकृत कर लापता युवती की तलाश शुरू की ।12 अक्टूबर 2021 को एक अज्ञात युवती का शव यमुना नदी में बहता हुआ मिला जिसपर पुलिस ने जब शव को पीड़ित राम नरेश को दिखाया जिसपर पीड़ित परिजनों ने उस अज्ञात शव की शिनाख्त अपनी लापता बेटी शिवानी के रूप में की । शव के शिनाख्त हो जाने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा कर पीड़ित परिवार को सौंपा । वही पुलिस के लिए सबसे बड़ी जटिल समस्या तब सामने आई जब म्रत हो चुकी शिवानी उर्फ अंगूरी भी पुलिस को मिल गई और उसके बयान के अनुसार वह अपने प्रेमी के साथ घर से भागी और गुड़गांव में जाकर शादी कर ली । पुलिस ने शिवानी के बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष करवाये ।
lyrica ca – pregabalin sale order pregabalin for sale