पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का BJP सरकार पर बड़ा आरोप
भोपाल: अस्पताल में लगी भयानक आग पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कमला नेहरू अस्पताल पहुँचे जहां उन्होने आगज़नी में पीड़ित बच्चों के परिजनो से मुलाक़ात की साथ ही भर्ती मासूम बच्चों का हाल चाल जाना… पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री और भाजपा सरकार की कड़ी आलोचना करते हुए कई प्रश्न किए खड़े… यह घटना राजनीति का विषय नही है लेकिन सिस्टम की लापरवाही तो सामने आई है… 6 महीने के अंदर यह तीसरी घटना हुई है… BJP सरकार हर मामले को दबाने-छुपाने का काम करती है, अब इस घटना के भी मौत के आँकड़े दबाने का काम भाजपा की तरफ से किया जा रहा है… पहले कोरोना से भी प्रदेश में 2.5 लाख से अधिक मौतें हुई लेकिन सरकार आँकड़े दबाती- छुपाती रही…कोरोना में भी जब ऑक्सीजन , रेमड़ेसिविर की कमी से मौतें हो गयी , तब यह जागे और अभी भी इस घटना के बाद तमाम ऐक्शन की बात ही सिर्फ की जा रही है..