प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर जताई नाराजगी…
Report By- Vanshika Singh
बॉलीवुड- हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा अपनी आने वाली फिल्म ‘द मैट्रिक्स रीसरेक्शंस’ का आज कल प्रमोशन करती नजर आ रही हैं. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका का नाम कुछ इस तरह से लिया गया कि उन्हें यह बात बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी और जिसके बाद वह काफि नराज भी नजर आई. दरअसल रिपोर्टर ने प्रियंका चोपड़ा को निक जोनस की पत्नी कह दिया था, जिसके बाद प्रियंका बहुत नराज हुई और उनको काफि गुस्सा आ गया था.
असल में उन्होंने यह चीज अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी में एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए इसका जिक्र किया. यही तक नहीं, प्रियंका चोपड़ा का यह गुस्सा उनके रिएक्शन से भी दिखाई दिया. प्रियंका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखते हुए कहा कि बहुत दिलचस्प है कि मैं अब तक कि सबसे मशहूर फिल्म की फ्रेंचाइजी में से एक का प्रमोशन कर रही हूं, और मुझे अभी भी द वाइफ ऑफ… कहा गया है.
skill slots app smt4a
quick hit slots free
allslots
best online casino welcome bonuses
casino no deposit
best usa casinos