फरीदाबाद के मयंक चौधरी को कांग्रेस ने दी बड़ी जिम्मेदारी
फरीदाबाद: फरीदाबाद के मयंक चौधरी के युवा जोश और लगन को देखते हुए कांग्रेस ने नई जिम्मेदारी दी है, मयंक चौधरी को कांग्रेस ने हरियाणा प्रदेश युवा कांग्रेस का उपाध्यक्ष बनाया गया है, बड़ी बात ये है कि मयंक चौधरी किसी बड़े कांग्रेसी नेता के परिवार से नहीं है, साधारण परिवार से तालुख रखने वाले मयंक चौधरी की मेहनत, लगन और ईमानदारी को देखते हुए कांग्रेस ने उन्हें ये बड़ी जिम्मेदारी दी है…
अब आगे कांग्रेस हाईकमान सोनिया गांधी या राहुल गांधी से मयंक चौधरी की मुलाकात होगी. कांग्रेस हरियाणा में अपने संगठन को मजबूत करने में लगी है, ताकि आनेवाले दिनों में हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस मजबूती से काम कर सके, मयंक चौधरी के उपाध्यक्ष बनने के बाद से ही उनके समर्थकों में जोश और उत्साह है , साथ ही उन्हें बधाई देने बलों की फेहरिस्त बढ़ती जा रही है.
buy pregabalin without prescription – oral lyrica 75mg order lyrica 75mg pill