गिरफ्तारी के एक दिन बाद निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को आज सुबह 11 बजे बांद्रा कोर्ट की हॉलिडे बेंच के सामने पेश किया गया । राणा दंपति ने करीब आधी रात को खार पुलिस स्टेशन से वहां शिफ्ट किए जाने के बाद उन्होंने सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में रात बिताई। सूत्रों के अनुसार, पुलिस उन्हें धारा 34, 153 ए धर्म, जाति, जन्म स्थान, निवास, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने और रखरखाव के लिए प्रतिकूल कार्य करने के तहत मामला दर्ज किया गया था..वही नवनीत राणा ने ऐलान किया था की शनिवार सुबह 9 बजे वह मातोश्री के बाहर हनुमान चालिसा का पाठ करेगी..वही शनिवार सुबह से ही हजारों की संख्या नवनीत राणा के घर के बाहर शिवसेना कार्यकर्ता प्रदर्शन करने लगे थे…जिसके बाद नवनीत राणा को पूरे दिन घर के अंदर ही रहना पड़ा..और फिर नवनीत राणा ने सीएम ठाकरे पर निशाना साधते हुए बयान वापिस लिया…वही इस बयान के बाद महाराष्ट्र की सियासत में तुफान खड़ा हो गया था….