लखीमपुर खीरी तिकुनिया कांड में मृतक किसानों के अभीतक परिजनों ने अंतिम संस्कार नही किए है….परिजन लगातार पोस्टमार्ट रिपोर्ट पर सवाल उठा रहे है…परिजनों का कहना है की किसानों की मौत लगने हुई है जबकी रिपोर्ट में कहा गया है की..उनकी मौत कुचलकर हुई है…वही इस मामले के दो वीडियो भी सामने आए है..जिसमे साफ दिख रहा है की एक कार किसानों टक्कर मारते हुए गुजर रही है…