टोक्यो: ओलंपिक में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा पर पैसों की बारिश हो रही है… अब तक कई राज्य सरकारों ने उनके लिए पुरस्कार देने की घोषणा की है… हरियाणा सरकार ने नीरज को 6 करोड़ रुपये देने के अलावा क्लास वन नौकरी देने का भी एलान किया है…भारत के भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है… सफलता भले ही व्यक्तिगत रूप से नीरज को मिली हो लेकिन उनकी जीत का जश्न पूरा देश मना रहा हैं… ओलंपिक में उनकी इस ऐतिहासिक जीत पर नीरज के लिए बड़े-बड़े इनाम देने की घोषणा की गई है…
6 करोड़ रुपए देगी हरियाणा सरकार
टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीते के बाद हरियाणा सरकार ने सबसे पहले नीरज के लिए इनाम की घोषणा की… मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नीरज को 6 करोड़ रूपये पुरस्कार के रूप मे देने का एलान किया है इसके अलावा उन्हें क्लास One की नौकरी से भी नवाजा जाएगा…
पंजाब से कैप्टन अमरिंदर सिंह देंगे 2 करोड़
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी नीरज की सफलता से बेहद खुश हुए और उन्होंने उऩकी जीत का जश्न मनाया… उनके मुताबिक नीरज का पंजाब से गहरा नाता है और उनके गोल्ड मेडल जीतने पर पूरे पंजाब को गर्व है… सीएम अमरिंदर सिंह ने नीरज को 2 करोड़ रुपए का इनाम देने का एलान किया…
pregabalin 150mg drug – buy pregabalin 75mg online oral lyrica