14 फीट की शार्क ने समंदर में तैर रहे शख्स के दो टुकड़े कर निगल गई
Report By- Janamjay Kumar
सिडनी- ऑस्ट्रियला के सिडनी में समंदर में तैर रहा एक तैराक खतरनाक शार्क का निवाला बन गया. हमले में तैराक की दर्दनाक मौत हो गई.
दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में शार्क हमला हुआ, 14 फुट के सफ़ेद शार्क ने समंदर में तैर रहे एक तैराक पर हमला कर दिया. शार्क के हमले के बाद तैराक की दर्दनाक मौत हो गई. इस दिल दहलाने वाले घटना को देख कर समंदर के किनारे मौजूद लोग सिहर उठे. तैराक शार्क के हमले के वक्त चिल्ला रहा था लेकिन वहा के लोग असहाय थे. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया की समंदर का पानी तैराक के खून से लाल हो गया था. शार्क के मुँह में उस तैराक के शरीर के टुकड़े भी देखे. घटना के बाद बचाव दल के अधिकारियों को पानी में मानव के कुछ अवशेष भी मिले.
डेली मेल के एक रिपोर्ट के मुताबित तैराक दोपहर में सिडनी के व्यस्त लिटिल बे बीच पर तैर रहा था. तभी 14 फीट की बड़ी सफ़ेद शार्क ने उस तैराक पर हमला कर दिया. हमले के समय बीच पर तैराक की चीख सुनकर बचाव दल को अलर्ट जारी किया गया, लेकिन उनको आने तक तैराक की मौत हो चुकी थी. बता दे की कुछ पल संघर्ष करने के बाद शार्क ने उस तैराक के शरीर के दो टुकड़े कर दिए.
वहा के नई साउथ वेल्स पुलिस ने कहा की शार्क हमले की जांच वो कर रहे है क्योकि उन्हें पानी में मानव के अवशेष मिले है. आपको बता दे की ऑस्ट्रियला के सिडनी में यह दूसरा शार्क हमला है. इस हमले से पहले शार्क ने 1963 में हमला किया था, जिसमे अभिनेत्री “मर्सिए हैथवे” की मौत हो गई थी.
order pregabalin 75mg for sale – buy lyrica without prescription buy pregabalin 150mg pills