क्रिकेट का ‘Dirty Game’:आपने टीवी तोड़ा, आंसू बहाए, उन्होंने पैस कमाए, गंदा है पर धंधा है!
T-20 World Cup IND Vs PAK: हिंदुस्तान से ढाई हजार किलो मीटर दूर, दुबई में भारत पाकिस्तान का मैच था, स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा था, एक तरफ जहां दो देशों के खिलाड़ी विश्वकप में दो-दो हाथ कर रहे थे वहीं हिंदुस्तान का बड़े से बड़ा सेलेब्रिटी भी स्टेडियम में मौजूद था, चाहे वो फिर खिलाड़ी अक्षय कुमार हो, या फिर प्रीति जिंटा, खेल चल रहा था, दर्शकों की सांस ऊपर नीचे हो रह हो रह थी, नतीजे आए और पाकिस्तान ने भारत को हरा दिया, एक साथ करोड़ों दिल टूट गए, मायूस हो गए, कोई रोने लगा तो कोई गुस्से में टीवी तोड़ने लगा, अब सवाल ये है कि ये केवल खेल था या फिर यहां खेला हो रहा था, क्योंकि एक या दो करोड़ नहीं बल्कि हजारों करोड़ दांव पर लगे थे,
फिर चाहे वह विज्ञापन के जरिए हो, टीवी राइट्स बेचकर कमाई हो, दर्शकों को टिकट बेचकर झोली भरी जाए या फिर अरबों रुपए का सट्टा बाजार हो
यानी हर तरफ बाजार सजा है, हम और आप उसी बाजार का हिस्सा है, हम भले ही मैच देखकर इमोशनल होएं, रोएं, अपना मूड खराब करें या फिर टीवी तोड़े उसमें नुकसान सिर्फ आपका है, लेकिन उनके लिए तो ये बाजार है, जो पूरी तरह से गुलजार है,
आप यह जानकर चौंक जाएंगे कि T-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को महज 12 करोड़ रुपए के ही इनाम मिलेंगे, अगर एक खिलाड़ी पर इस इनाम की राशि को देखें तो वह एक करोड़ से भी कम बैठेगी, लेकिन कमाल की बात तो यह कि इतने तो हमारे स्टार क्रिकेटर 20-25 दिन के IPL मैच से ही कमा लेते हैं, आप सोच रहे होंगे कि आखिर वो कैसे तो चलिए हम आपको बतातें हैं,
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी हैं, उन्हें फ्रेंचाइजी से करीब 15 करोड़ रुपए मिलते हैं…
महेन्द्र सिंह धोनी और सनराइजर्स हैदराबाद के शिखर धवन को करीब 12.5 करोड़ रुपये मिलते हैं…
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को 10 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम मिलती है
और ऐसे कई खिलाड़ी है जिन्हें करोड़ों में रुपए मिलते हैं, कभी आपने सोचा है कि ये आते कहां से हैं, मौका मिले तो सोचिएगा जरुर…
खैर जब 20-25 दिन में ही 12 से 15 करोड़ कमाए जा सकते हैं तो फिर खिलाड़ी कम फीस और इनाम वाले मैचों के लिए पसीना क्यों बहागा… केवल खिलाड़ी ही नहीं.. इस गेम में शामिल हर शख्स केवल और केवल धंधा कर रहा है… जाहिर है बाजार में बैठा व्यापरी तो धंधा ही देखेगा, खेल नहीं… क्योंकि हर मैच का अपना बाजार है.. और हर चीज के रेट फिक्स है…
आपको एड देनी है… तो इसके लिए पैसे लगेंगे.. पेप्सी, कोका कोला, बायजुस, ड्रीम11 जैसी कंपनियों के विज्ञापन मैच के दौरान इस बाजार की आपको बखूबी याद दिलाते हैं.. इधर विकेट गिरा नहीं कि विज्ञापन शुरू.. ओवर खत्म हुआ नहीं कि आपके वहीं स्टार क्रिकेटर ऐड में नजर आने लगते हैं…
IPL की कमाई एक तरफ है… दूसरी ओर इन ऐड से कमाई भी करोड़ों में है….और उस पर सट्टा बाजार,,,
न्यूज 18 की रिपोर्ट कहती है
ICC T20 WC: भारत-पाकिस्तान मैच पर लगा 1000 करोड़ रुपये का सट्टा, एंटी करप्शन यूनिट मुस्तैद
दैनिक जागरण की रिपोर्ट भी यही कहती है कि
भारत-पाकिस्तान के मैच में करोड़ों का सट्टा लगने की आशंका, खुफिया टीम अलर्ट
दरअसल IPL में भारतीय क्रिकेटर्स के प्रदर्शन के दम पर सट्टेबाजों की दुनिया में भी भारत बेहद पंसद किया जाता है, ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म BET365 और LADBROKES की माने तो टीम इंडिया और इंग्लैंड ही खिताब के सबसे प्रबल दावेदार हो सकते हैं…
सट्टेबाजों की नजर में टीम इंडिया Favorite
बुकीज की नजर में भारत ही T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतेगा
हालांकि उसके बाद सबसे ज्यादा दांव इंग्लैंड पर लगे
बेट-365 और लैडब्रोक्स के अनुसार, टॉप 7 टीम में साउथ अफ्रीका के T-20 वर्ल्ड कप जीतने के चांसेज कम हैं
हालांकि लैडब्रोक्स ने भारत और इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को खिताब का दावेदार बताया
सट्टेबाजों के नजर में भारत का रेट देखकर आपका जोश एक बार फिर हाई हो जाएगा.. करोड़ों रुपये की बात है.. ऐसे में इन धंधे बाजों के लिए जीत हार मायने नहीं रखता.. कुछ मायने रखता है तो वो है रुपया…
वो कहते हैं ना गंदा है पर धंधा है,...
real casino free slots facebook
free bonus slots
slots for fun
casino online real money usa
more casino games
best us online casinos