मोदी के दौरे के बाद कंगना ने दिए पंजाब पर आतंकी बयान!
Report By- Vanshika Singh
नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस के पहले बुधवार, 5 जनवरी को पंजाब के दौरे पर थे, जहां उनकी सुरक्षा में चूक हो गई थी. प्रदर्शन कर रहें लोगों की वजह से उनका काफिला पंजाब के एक फ्लाईओवर पर 15 से 20 मिनट तक रुका रहा. इस सुरक्षा की चूक के लिए भारत सरकार ने पंजाब की चरणजीत सिंह चन्नी की कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया है, वहीं सोशल मीडिया पर क्रांग्रेस की जमकर आलोचना भी की जा कही है. वहीं कंगना रनौत ने भी इस मामले पर अपना पक्ष रखते हुए पंजाब राज्य को आतंकी गतिविधियों का अड्डा बताया है.
एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा है कि “पंजाब में जो भी हुआ है, वो शर्मनाक घटना है. माननीय प्रधानमंत्री लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए नेता, प्रतिनिधि और 140 करोड़ लोगों की आवाज है. प्रधानमंत्री पर इस तरह से हमले का मतलब है की देश के हर नागरिक पर हमला करना. यह हमारे लोकतंत्र पर भी हमला है. पंजाब आतंकी गतिविधियों का अड्डा बन रहा है. अगर अब भी हम इन्हें नहीं रोकते है तो देश को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. इसी के बाद कंगना ने हैशटैग लिखा है कि #भारतमोदीजीकेसाथखड़ाहै…”
आपको बता दे कि पुरे सोशल मीडिया पर कंगना के इस बयान की काफि तारीफ की जा रही है. दरअसल कंगना को ज्यादातर बीजेपी समर्थक होने के काफि ताने सुनने को मिलते हैं लेकिन वह अपने विचारों को सोशल मीडिया पर जरूर सामने लाती है.
order pregabalin 75mg for sale – pregabalin us order pregabalin 75mg for sale