Airtel credit card: एयरटेल का क्रेडिट कार्ड बनवाए और पाए कैशबैक समेत कई फायदे…
Report By- Janamjay Kumar
Airtel Axis Bank Credit Card: ये कार्ड आपके लिए काफी फायदे वाला साबित हो सकता है यदि आप एयरटेल के कस्टमर हैं तो. कैशबैक के अलावा अन्य तरह के बेनिफिट्स इस कार्ड को यूज करने पर आप प्राप्त कर सकते हैं.
अपने 34 करोड़ कस्टमर्स को भारती एयरटेल ने ध्यान में रखते हुए एक को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड Axis Bank के साथ मिलकर जिसका नाम Airtel-Axis Bank Credit Card है, लॉन्च किया है. ग्राहकों को अनूठे बेनिफिट्स देने के लिए कंपनी ने Axis Bank के साथ की है रणनीतिक साझेदारी.
Airtel Axis Bank Credit Card बड़े काम का है
Airtel के ग्राहकों को ध्यान में रखकर इस कार्ड को खास तौर पर डिजाइन किया गया है. Airtel के कस्टमर्स को खास डिस्काउंट, कैशबैक, डिजिटल वाउचर्स और कई तरह की कॉम्प्लिमेंट्री सर्विसेज Airtel Axis Bank Credit Card यूज करने पर मिलेगी.
Credit Card से मिलेगा इतना कैशबैक
कार्ड स्पेंड्स पर रिवॉर्ड्स मिलेंगे Airtel Axis Bank Credit Card यूजर्स को. वहीं 25 फीसदी कैशबैक भी मिलेगा Airtel Black एवं Airtel Xstream Fiber या Airtel Mobile/ DTH के रिचार्ज के बिल पेमेंट पर. इतना ही नहीं 10 फीसदी का कैशबैक भी मिलेगा Airtel Thanks App के जरिए इलेक्ट्रिसिटी/ गैस/ पानी के बिल के भुगतान पर. इसके अलावा इस कार्ड का यूज Swiggy, Zomato, Big Basket से ऑर्डर के लिए करने पर मिलेगा 10 फीसदी का कैशबैक और बाकी सभी स्पेंडिंग पर एक फीसदी का कैशबैक.
Airtel Axis Bank Credit Card ऐसे मिलेगा
500 रुपये की ज्वाइनिंग फीस देनी होगी ये बेनिफिट्स पाने के लिए यूजर को. हालांकि, कार्ड इश्यू होने के 30 दिन के भीतर एक्टिवेशन पर मिलेगा 500 रुपये का ई-वाउचर.
Gopal Vittal जो की भारती एयरटेल के एमडी और सीईओ है, ने इस ऑफर को लेकर कहा, “सबके लिए बेनिफिशियल है टेलिकॉम-बैंक की यह पार्टनरशिप”. एक्सिस बैंक के वर्ल्ड क्लास फाइनेंशियल सर्विसेज पोर्टफोलियो का एक्सेस मिलेगा इसके जरिए एयरटेल के ग्राहकों को. दूसरी ओर एयरटेल की मजबूत डिजिटल क्षमताओं और डिस्ट्रिब्यूशन की गहरी पहुंच का फायदा मिलेगा एक्सिस बैंक को .
lyrica 150mg drug – order lyrica 75mg buy pregabalin 150mg generic