UP से बड़ी खबर: शिवपाल से मिलने पहुंचे अखिलेश, चुनाव से पहले प्रसपा का सपा में हो सकता है विलय…
Report By- Ankit
उत्तर प्रदेश- समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव से मिलने उनके घर पहुंचे। पांच साल की दूरी को मिटाने के लिए चाचा ने कई बार पहलकदमी की, अब अखिलेश भी उनके घर पहुंच गए हैं। लखनऊ में सपा कार्यालय से महज 500 मीटर की दूरी पर ही शिवपाल का घर है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले 29 अगस्त 2018 को शिवपाल यादव ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) बनाकर सपा कुनबे से खुद को अलग कर लिया। आगामी यूपी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति में अटकलें लगाई जा रही है कि मुलायम सिंह यादव का कुनबा एक बार फिर मिलकर चुनाव लड़ सकता है। भतीजे अखिलेश यादव के साथ गठबंधन होगा या नहीं, इसपर चाचा शिवपाल यादव जल्द फैसला ले सकते हैं.