Aryan Khan News: ड्रग्स केस में जमानत के बाद पहली बार आर्यन खान NCB के दफ्तर पहुंचे
मुंबई: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, जिन्हें 3 अक्टूबर को कॉर्डेलिया क्रूज शिप ड्रग बस्ट मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा गिरफ्तार किया गया था.. अपनी जमानत शर्तों के तहत मादक द्रव्य विरोधी एजेंसी के सामने पेश हुए…बॉम्बे हाईकोर्ट ने आर्यन खान को जमानत की शर्तों में कहा गया की हर हप्ते उनको NCB के दफ्तरों में हाजीरी लगानी होगी.. बॉम्बे HC ने आर्यन खान को मुंबई की आर्थर रोड जेल में तीन सप्ताह तक रहने के बाद 28 अक्टूबर को जमानत दे दी थी। अदालत ने आर्यन को एजेंसी के कार्यालय में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश दिया था…….
brand lyrica – pregabalin 150mg drug pregabalin 150mg cost