बसंत पंचमी में रखें इन बातों का खास ध्यान, मिल सकता है बड़ा वरदान।
Basant Panchami 2022: हिंदू पंचांग के अनुसार माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है। मान्यता है इस दिन पर विद्या, ज्ञान और वाणी की देवी मां सरस्वती की आराधना का विशेष महत्व हैं। हिंदू धर्म की प्रमुख वैदिक और पौराणिक देवियों में से एक हैं मां सरस्वती जिन्हें शक्तिस्वरूपा, बुद्धिदात्री, सिद्धिदात्री, आदि नाम से भी जाना जाता हैं।
इस साल 2022 में मां की उपासना का यह पर्व 5 फरवरी, शनिवार के दिन मनाया जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बसंत पंचमी के दिन से ही मंगल कार्यों का शुभारंभ होता है। तो आइये जानते हैं बसंत पंचमी पर रखें कौनसी बात का खास ध्यान –
Basant Panchmi Tips 2022
-बसंत पंचमी के दिन शुभता और स्वच्छता का अधिक महत्व है, तो इस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए।
-कहते है इस दिन पर सुबह उठकर हथेलियों के दर्शन करने से हथेली के मध्य भाग में विद्या की देवी का स्थान मजबूत होता है।
-इस दिन पर पिले वस्त्र धारण करना अति शुभ माना जाता है।
-सरस्वती पूजा के दिन मां की वंदना करनी चाहिए साथ ही पैड़-पौधे नहीं काटने चाहिए। ऐसा इसलिए कहा जाता है क्योंकि इस दिन से बसंत ऋतु का आगमन होता है।
-कोशिश करें किसी को कटु शब्द कहने से बचें और वाद-विवाद से भी दूर रहें ।
-मां सरस्वती की पूजा-अर्चना का दिन माना जाता है, तो इस दिन मांस-मदीरा का परहेज करें।
pregabalin 150mg sale – order lyrica sale lyrica 75mg without prescription