7 मार्च से होगा बंगाल का विधानसभा सत्र…
Report By- Vanshika Singh
pm on 7 March 2022.
पश्चिम बंगाल- बंगाल विधानसभा का इस साल का सत्र 7 मार्च 2022, दोपहर 2 बजे से बुलाया जाएगा. इससे पहले कैबिनेट की ओर से सिफारिश करने पर बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने 7 मार्च 2022 की रात 2 बजे से बंगाल विधानसभा का सत्र बुलाया था.
लेकिन पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने इस संबंध में ट्वीट करते हुए कहा था कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 174(1) को ध्यान में रखते हुए कैबिनेट के इस निर्णय को स्वीकार किया गया है. इस पर नजर डालते हुए विधानसभा सत्र 2022, 7 मार्च की आधी रात के बाद 2 बजे बुलाया गया है. आपको बता दें कि यह अपने आप में ऐतिहासिक होगा और यह फैसला कैबिनेट का ही है.
purchase lyrica for sale – generic pregabalin 75mg pregabalin uk