बिहार में जहरीली शराब से हड़कंप, 33 से ज्यादा की मौत, मुजफ्फरपुर में गई कई लोगों की आंखों की रौशनी, कई बीमार!
बिहार में जहरीली शराब से कोहराम!
आखिर बिहार में कौन है मौत के सौदागर?
बिहार के गोपालगंज और पश्चिमी चंपारण और मुजफ्फरपुर सहित कई जिलों में ज़हरीली शराब पीने से हड़कंप मचा है… ज़हरीली शराब से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है… गुरुवार को चंपारण के गांव बेतिया में 8 लोग मारे गए, जबकि गोपालगंज में 16 लोगों के मारे जाने की खबर है. हालांकि दोनों ही ज़िलों के प्रशासन ने फिलहाल मौत की वजह की पुष्टि नहीं की है…
जी हां बिहार में जहरीली शराब से कोहराम मचा है, जहरीली शराब ने कई लोगों को मौत की नींद सुला दिया है… बिहार में जहरीली शराब ने ऐसा तांडव मचाया कि किसी पिता, किसी से पति किसी से बेटा तो किसी से भाई छीन लिया… यहां सबसे पहले हम आपको ये भी बता दें कि बिहार में शराब बंदी लागू है, लेकिन मौत पिछले दस दिनों में उत्तरी बिहार में शराब पीने से लगातार मौत का सिलसिला जारी है, ज़हरीली शराब पीने की वजह से गोपालगंज के मोहम्मदपुर थाना इलाके के कुशहर गांव में कई लोगों की मौत हुई जबकि कई लोगों को मोतिहारी के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया … वहीं परिजनों की माने तो प्रशासन शराब पीने से मौत की वजह को खारिज कर रहा है…
वहीं जिले के एसडीपीओ ने कई लोगों की मौत की पुष्टि की… जिनमें कई नाम बी सामने आए… मृतक में से एक का नाम संतोष साह, छोटेलाल साह और पप्पू कुमार बताया जा रहा है…हालांकि इस मौके पर बिहार के मंत्री जनक राम ने गोपालगंज का दौरा किया लेकिन उन्होंने रटा रटाया जवाब दिया जौसा कि सत्ता पक्ष सकी ओर से आता है… दरअसल बिहार के मंत्री जनक राम की माने तो ये एनडीए सरकार को बदनाम करने की एक साजिश हो सकती है….
हालांकि पूरे मामले को लेकर बैकुंठपुर विधानसभा से आरजेडी विधायक प्रेम शंकर यादव ने नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करने की चातवानी दी…उन्होंने कहा है कि शराब बंदी के बाद भी धड़ल्ले से कारोबार चल रहा है… प्रशासन भी बेचने वालों को नहीं बल्कि पीने वालों को जेल भेजता है… ज्यादातर निर्दोष लोग जेल भेजे जाते हैं, लेकिन सरकार शराब से जो लोग मरे हैं उनके परिजनों को मुआवजा नहीं देती….
उधर पुलिस के मुताबिक मारे गए कुछ लोगों का उनके परिवार वालों ने अंतिम संस्कार कर दिया… गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार की माने तो पिछले दो दिनों में जिले के मुहम्मदपुर गांव में कुछ लोगों की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हुई है… लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही तस्वीरसाफ हो पाएगी…फिलहाल कई टीमें इस मामले की जांच कर रही हैं…. हालांकि पुलिस ने मंगलवार से बुधवार के बीच, इस घटना के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया… इस मामले में 20 से ज़्यादा लोग अनुसूचित जाति के थे, जिन्होंने कथित तौर पर इलाके के स्थानीय व्यापारियों द्वारा बेची जा रही नकली शराब पी थी… इन सभी की पहचान कर ली गई है.. पश्चिमी चंपारण के पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा की माने तो इस मामले की जांच जारी है… वहीं ग्रामीणों की माने तो तेलहुआ गांव में मरने वाले सभी लोगों ने शराब पी थी… शराब पीने के बाद, कई लोगों की तबियत बिगड़ गई और उ्हें पास के अस्पताल ले जाया गया… जहां उनकी मौत हो गई… वहीं कुछ गांववालों को आस-पास के दूसरे अस्पतालों में भी भर्ती कराया गया… बताया जा रहा है कि इस साल जनवरी से 31 अक्टूबर तक… नकली शराब पीने से नवादा, पश्चिमी चंपारण, मुज़फ्परपुर, सीवान और रोहतास जिलों के करीब 70 लोगों की मौत हो गई है और कई लोगों ने अपनी आंखों की रौशनी गंवा दी है… बता दें कि नीतीश सरकार ने 5 अप्रेल, 2016 को बिहार में शराब बनाने, व्यापार करने, रखने, लाने-ले जाने, बेचने और पीने पर प्रतिबंध लगा दिया था… लेकिन बावजूद इसके मौत के सौदागर बिना डरे और खौफ के शराब बचने के धंधे में लगे हुए हैं…
TODAY XPRESS न्यूज़ के सवाल
आखिर कौन है इन मौतों का जिम्मेदार?
बिहार में जहरीली शराब से मौत पर कब लगेगी लगाम?
क्या शराब मफियाओं पर नहीं हो रही कड़ी कार्रवाई?
जहरीली शराब से कब तक यूं होती रहेगी लोगों की मौत?
शराब बंदी के बावजूद, बिहार में शराब से मौत का तांडव क्यों?
क्या शराब मफियाओं पर कड़ी कार्रवाई ना होने से बुलंद हैं उनके हौसलें ?
गोपालगंज में पहले भी हुई जहरीली शराब से मौतें-
गोपालगंज में जहरीली शराब से पहले भी मौत
साल 2016 में जहरीली शराब से 19 लोगों की मौत
नगर थाने के खजुर्बानी में हुई थी मौत
साल 2020 में विजयीपुर में जहरीली शराब से 6 की मौत
4 लोगों ने गंवा दी थी अपनी आँखों को रौशनी
purchase pregabalin generic – order pregabalin sale order pregabalin without prescription
Thanx for the effort, keep up the good work Great work, I am going to start a small Blog Engine course work using your site I hope you enjoy blogging with the popular BlogEngine.net.Thethoughts you express are really awesome. Hope you will right some more posts.
casino slots online svierge
hollywood fun slots
free reel slots online
no deposit casino
online casinos usa
free online games to win real money no deposit