
बिहार का चौथा एक्सप्रेस-वे जो गोरखपुर से सिलीगुड़ी, गोपालगंज, सीवान, सुपौल, सहरसा सहित सूबे के 10 जिलों से गुजरेगा…
Report By- Khushi Sinha
बिहार- बिहार में जिस चार एक्सप्रेस-वे का निर्माण हो रहा है वो राज्य के 38 जिलों में से 28 जिलों से होकर गुजरेगा। ये नए एक्सप्रेस-वे विकास की नई इबारत लिखेंगे बिहार में। ये नए एक्सप्रेस-वे से बिहार के विकास की रफ़्तार भी तेज होगी। इसमें कोई दो राय नहीं है कि रोजगार के अवसर मिलेंगे इन एक्सप्रेस-वे के आसपास के गांवों, जिलों और शहरों के लाखों लोगो को।
अभी तक हमने बिहार के तीन एक्सप्रेस-वे के बारे में विस्तार से जाना है. जिनमे 271 किलोमीटर लंबा और 6 लेन का सबसे पहला औरंगाबाद से जयनगर एक्सप्रेस-वे है. 695 किलोमीटर लंबा रक्सौल से हल्दिया दूसरा एक्सप्रेस-वे है. 350 किलोमीटर लंबा बक्सर- भागलपुर तीसरा एक्सप्रेस-वे है. वही गोरखपुर-सिलीगुड़ी चौथे एक्सप्रेस-वे हैं.
चौथा एक्सप्रेस-वे बिहार का गोरखपुर सीमा से होकर सिलीगुड़ी तक जायेगा. इस एक्सप्रेस-वे को बनाने की अनुमति प्रदान कर दी है केंद्र सरकार ने. छह से आठ लेन का बनने वाला है यह एक्सप्रेस-वे, जो की 650 किलोमीटर लंबा बनेगा और इस एक्सप्रेस-वे का 416 किलोमीटर का हिस्सा बिहार से होकर गुजरेगा. बिहार के पथ निर्माण विभाग के मंत्री नितिन नवीन ने कहा था कि सबसे अधिक बिहार के लोगों को लाभ होगा गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे के निर्माण से. यह सड़क वरदान साबित होगी प्रदेश के लिए के लिये। इससे यात्रा तो आसान होगी ही वही विकास के नए रास्ते खुलेंगे.
फिलहाल गोरखपुर से सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे का डीपीआर (Direct Project Report) तैयार की जा रही है. डीपीआर तैयार होते ही जमीन अधिग्रहण का काम शुरू हो जाएगा। इसका निर्माण भारतमाला परियोजना के अंतर्गत करवाया जायेगा।
उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के बीच इस एक्सप्रेस-वे के बनने से व्यापार-वाणिज्य को बढ़ावा मिलेगा. सरकार की तरफ से जल्द ही इसका ऐलान किया जायेगा की कब तक पूरा होगा एक्सप्रेस-वे का काम.
buy pregabalin 75mg sale – pregabalin 75mg us lyrica 75mg price