CDS Bipin Rawat: जंग के एक्सपर्ट बिपिन रावत के बारे में शायद ये नहीं जानते होंगे आप!
CDS Bipin Rawat: सीडीएस बिपिन रावत ने भारतीय सेना की सेवा में लंबा वक्त गुजरा है, बिपिन रावत ऊंचाई पर जंग लड़ने के एक्सपर्ट माने जाते हैं… 16 मार्च 1958 को उत्तराखंड के पौड़ी में एक गढ़वाली राजपूत परिवार में जन्में बिपिन रावत ने 1978 में आर्मी ज्वॉइन की थी… बिपिन रावत ने 2011 में चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से मिलिट्री मीडिया स्टडीज में पीएचडी की डिग्री हासिल की है…
आर्मी चीफ से CDS बनने तक का सफर
बिपिन रावत ने 01 सितंबर 2016 को आर्मी के वाइस चीफ का पद संभाला जिसके बाद 31 दिसंबर 2016 को इंडियन आर्मी के 26वें चीफ की जिम्मेदारी मिली… वहीं 30 दिसंबर 2019 को उन्हें भारत के पहले सीडीएस के रूप में नियुक्त किया गया…
बिपिन रावत के बारे में 10 बड़ी बातें
* साल 2016 में पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक को कौन भूल सकता है जब पाकिस्तान में बसे आतंकी शिविरों को ध्वस्त करने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी… जिसको बिपिन रावत ने ट्रेंड पैरा कमांडों के माध्यम से अंजाम दिया था…
* उरी में सेना के कैंप और पुलवामा में CRPF पर हुए हमले में कई जवान शहीद होने के बाद सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी…
* बिपिन रावत को आर्मी में ऊंचाई पर जंग लड़ने के साथ ही काउंटर-इंसर्जेंसी ऑपरेशन यानी जवाबी कार्रवाई का एक्सपर्ट माना जाता है…
* आर्मी सर्विस के दौरान उन्होंने LOC, चीन बॉर्डर और नॉर्थ-ईस्ट में एक लंबा वक्त गुजारा है…
* बिपिन रावत ने कश्मीर घाटी में पहले नेशनल राइफल्स में ब्रिगिडेयर और बाद में मेजर-जनरल के तौर पर इंफेंट्री डिवीजन की कमान संभाली…
* साउथ कमांड की कमान संभालते हुए उन्होंने पाकिस्तान से सटी पश्चिमी सीमा पर मैकेनाइजड-वॉरफेयर के साथ-साथ एयरफोर्स और नेवी के साथ बेहतर तालमेल बैठाया…
* चाइनीज बॉर्डर पर बिपिन रावत कर्नल के तौर पर इंफेंट्री बटालियन की कमान भी संभाल चुके हैं…
* बिपिन रावत को इंडियन मिलिट्री एकेडमी में ‘स्वर्ड ऑफ ऑनर’ से नवाजा जा चुका है…
* बिपिन रावत चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष के साथ-साथ भारतीय सेना के 27वें सेनाध्यक्ष के रूप में भी कार्य कर चुके हैं…
यह टॉपिक्स भी पढ़ें-
purchase pregabalin without prescription – lyrica 75mg for sale pregabalin 75mg for sale