CM Yogi Adityanath yogi news: सीएम योगी ने 334 करोड़ की 99 परियोजनाओ के शिलान्यास और लोकार्पण किया
प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज ज़िले के विकास की लिए 334 करोड़ की 99 परियोजनाओ के शिलान्यास और लोकार्पण किया.. इस दौरान एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए सीएम योगी सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर बरसे उन्होंने कहा सपा और बसपा की सरकारो किसान आत्महत्या करता था, लेकिन हमारी सरकार में किसानों का ऋण माफ किया गया… पूर्वांचल एक्सप्रेस वे अम्बेडकरनगर से होते हुए जा रही है, ये विकास के कार्य ही रोजगार को सृजन करेंगे मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों में लूट खसोट थी, पहले माफिया हॉबी था लेकिन आज की सरकार में माफिया जेल में है.. माफिया किसी गरीब को प्रताड़ित नही कर रहा है..जो करेगा तो उसके लिए बुलडोजर खड़ा है.. हमारी सरकार ने महाराजा सुहेलदेव की भव्य प्रतिमा बनाने का काम शुरू किया है ..कोरोना टीकाकरण के दौरान विपक्षी दलों के द्वारा की गई राजनीति पर भी मुख्यमंत्री हमलावर रहे ….और नौजवानो को टेबलेट और स्मार्ट फ़ोन भी देने की बात कही
lyrica 150mg oral – pregabalin without prescription buy pregabalin 75mg without prescription