NCP नेता को कोर्ट ने नहीं दी राहत, ईडी ने स्पेशल कोर्ट से नवाब मलिक के जवाब के लिए मांगा समय…
Report By- Vanshika Singh
महाराष्ट्र- अब दिन पर दिन महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और NCP नेता नवाब मलिक की मुश्किलातें बढ़ती जा रही है. नवाब मलिक ने अपनी 3 मार्च तक की गिरफ्तारी को ग़ैरकानूनी बताते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. जिसके बाद आज पीएमएलए कोर्ट ने उन्हें चार दिन यानि सात मार्च तक के लिए ईडी की हिरासत में फिर भेजने का आदेश जारी किया है. इससे पहले भी कोर्ट ने NCP नेता को तीन मार्च तक की हिरासत में भेजा गया था.
आपको बता दें कि तीन मार्च तक की हिरासत का समय आज, गुरुवार को खत्म हो रहा था. आज की सुनवाई के दौरान ईडी ने NCP नेता की याचिका पर जवाब देने के लिए स्पेशल कोर्ट से कुछ समय मांगा है. कोर्ट ने ईडी को जवाब देने के लिए 7 मार्च तक का समय दे दिया है. बताया जा रहा है कि नवाब मलिक पर दाऊद इब्राहिम के मनी लॉन्ड्रिंग मामले से संबंधित कई आरोप सामने आ रहें है.
purchase lyrica – buy lyrica 150mg generic buy pregabalin 75mg without prescription