farmer suicide:भोपाल के अशोकनगर में एक किसान ने डीएपी खाकर की आत्महत्या, खाद की किल्लत से परेशान था किसान ..!
मध्य प्रदेश के भोपाल के अशोकनगर में एक किसान ने डीएपी खाकर आत्महत्या की है..बता दे की मृतक किसान खाद की किल्लत से परेशान और किसान कई का खाद की केंद्रों पर चक्कर लगा चुका था…मध्य प्रदेश के किसान डीएपी उर्वरक की भारी कमी से जूझ रहे हैं, एक संकट जिसे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पांच दिन पहले स्वीकार किया था… अब मृतक किसान के परिवार के सदस्यों जिनकी पहचान बड़ी पिपरोल गांव के धनपाल यादव के रूप में हुई है..मृतक किसान के परिजनों ने दावा किया कि वह रबी फसलों के लिए डीएपी नही मिलने से परेशान थे..और शाम को उन्होंने जहर खा लिया जिसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया.. तबतक रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया. साथ ही परिजनों ने कहा की पिछले 15 दिनों से खाद के लिए कई केंद्रों का चक्कर लगा रहे है, लेकिन उनको सफलता नही मिल रही थी…
pregabalin 75mg brand – cheap pregabalin 75mg order lyrica without prescription