यूक्रेन से वापस लौटे भारतीय छात्रों ने भारत पहुंचकर पीएम मोदी का जताया आभार…
Report By- Amir Hayat
नई दिल्ली: यूक्रेन और रूस में छिड़े युध्द को आज पांचवा दिन है ऐसे में यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों विमानों द्वारा कई चक्करों में भारत लाया गया. भारत पंहुचते ही छात्रों ने ट्विट कर भारत के प्रधानमंत्री का आभार जाताया. और कहा भारत को गर्व होना चाहिय भारत को नरेन्द्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री मिला.
छात्रों की वापसी पर परिजनों मे दिखा उत्साह, दिल्ली एयरपोर्ट जाकर किया स्वागत…
आपकों बता दें 24 फरवरी को शुरु हुए यूक्रेन व रूस के बीच युध्द से यूक्रेन में काफी हाहाकार मच गया ऐसे में जो भारतीय छात्र जो कि यूक्रेन में रह रहे थे उनके परिजनों को जब युध्द की जानकारी प्राप्त हुई, परिजनों का रोना-बिखरना शुरु हो गया, परिजनों ने अपने जनप्रतिनिधियों कि द्वारा भारत के प्रधानमंत्री से छात्रों को वापस भारत ले आने की अपील की.
जब परिजनों को खबर लगी कि यूक्रेन से भारतीय छात्रों का विमान दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना कर दिया गया है, परिजनों में उत्साह देखने को मिला.
भारत देश के तमाम शहरों से परिजनों व काफी जनप्रतिनिधियों ने दिल्ली एयरपोर्ट पंहुचकर भारतीय छात्रा-छात्राओं का फूल-माला पहनाकर जोर-दार स्वागत किया और परिजनों ने अपने बच्चों को कुशल देखते हुए, प्रधानमंत्री का जताया आभार
lyrica 150mg ca – order pregabalin 150mg sale pregabalin 150mg tablet