26 मार्च से होगा आगाज IPL 2022 का, फाइनल मुकाबला खेला जाएगा दिन…
Report By- Khushi Sinha
नई दिल्ली- IPL 2022, इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज मुंबई में 26 मार्च से होगा और फाइनल खेला जाएगा 29 मई को।
IPL 2022, इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज मुंबई में 26 मार्च से होगा और फाइनल खेला जाएगा 29 मई को। 40 प्रतिशत भीड़ को टूर्नामेंट की शुरुआत में अनुमति दी जाएगी। बृजेश पटेल जो की आईपीएल अध्यक्ष है ने पीटीआई से ये बात कही गुरुवार को गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद। शनिवार 26 मार्च से शुरू होगा IPL 2022, बृजेश पटेल ने कहा।
गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजायंट्स ये दो नई टीमों के रोस्टर में शामिल होने से 74 मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और ब्रेबोर्न स्टेडियम के साथ-साथ नवी मुंबई के पुणे के गहुंजे स्टेडियम और डीवाई पाटिल मैदान में खेले जाएंगे।
शुरुआत में 40 प्रतिशत होगी अनुमति और महाराष्ट्र सरकार द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार दर्शकों को अनुमति दी जाएगी, एक सूत्र ने कहा। 100 प्रतिशत दर्शकों को इजाजत दी जा सकती है अगर कोविड मामलों में गिरावट आती है और स्थिति नियंत्रण में रहती है।कोई फैसला नहीं हुआ है टूर्नामेंट के प्ले-ऑफ को लेकर पर फाइनल की मेजबानी की संभावना अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में है।