जानिए जून माह का राशिफल, किस राशि को मिलेगी सफलता…
Report By- Vanshika Singh
त्रिनेत्राय नमज्ञतुभ्यं उमादेहार्धधारिणे। त्रिशूल धारिणे तुभ्यं भूतानां पतये नम:॥ सभी अपने भविष्यफल या राशिफल के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं… ताकि उसी के अनुसार ही आगे की तैयारी की जा सके…. इसी को ध्यान में रखकर जून महीने में राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव को देखते हुए प्रत्येक राशि के अनुसार भविष्यफल का सटीक आंकलन किया गया है… प्रत्येक राशि के अनुसार जून 2022 का राशिफल…
सबसे पहले बात मेष राशि की… यह माह आपके लिए अनुकूल प्रतीत हो रहा है… इस माह ऊर्जा, साहस और उग्रता का संचार होगा… संबंधों का विस्तार होगा… माह के प्रथम सप्ताह में किसी विरोधी की तारीफ़ से मन प्रसन्नग रहेगा… जोखिम से बचें अन्यथा नुक़सान संभव है… परीक्षा और प्रतियोगिता में दबाव महसूस होगा… आवेश से बचें… धीरे-धीरे शांत चित्त से प्रयास करें… स्वयं पर यक़ीन करें और आंख बंद करके अपनी क्षमता तलाशें… सफलता आपके कदम चुमेगी…. इस माह व्यवसाय में नए निवेश से बचें… दूसरे सप्ताह में किसी सौदे से अचंभित करने वाली कामयाबी की बुनियाद बनेगी… बॉस के मूड स्विंग से दिक्कित बढ़ सकती है… जीवनसाथी के आकर्षण और प्रेम में वृद्धि होगी…. तीसरे हफ़्ते में आपके इरादों को बल और उम्मीदों को संबल मिलेगा… करियर में मानसिक अंतर्द्वंद हो सकता है… चौथे हफ़्ते में खुशी मिलेगी… सहकर्मियों की जलन से उलझन हो सकती है… किसी की बात से मन आहत हो सकता है…
और अब बात वृषभ राशि की यह महीना आपके लिए अनोखे परिणाम का साक्षी बनेगा… आपकी राशि में राहु की उपस्थिति कई अप्रिय अनुभवों का साक्षी बनाएगी और आपकी योग्यता को संवारेगी…. माह की शुरुआत में छोटे प्रयास से अदभुत परिणाम हासिल होंगे…. बेमतलब के कामकाज से दूर रहें… नवीन विचारों से मान मिलेगा… धीरज में कमी से मामला उलझेगा… भावनाओं पर क़ाबू रखें… आपका प्रभाव बढ़ेगा…. पारिवारिक चैन मिलेगा… माह के दूसरे सप्ताह में करियर में स्थिति मजूत होगी… राजनीति संबंधति लाभ हो सकता है…. अनावश्यक खर्च बवाल करेगा… व्यापार में किसी के कारण उलझन हो सकती है… पेट और पृष्ठ भाग में कष्ट हो सकता है… आत्मसम्मान को धार मिलेगी…. तीसरे हफ़्ते में जेब हल्की होने से परेशानी होगी… बड़े पद पर आसीन मित्रों से फ़ायदा होगा… अधिकारी प्रशंसा करेंगे…. उनका सहयोग हासिल होगा… किसी टीम का नेतृत्व करने का मौक़ा मिलेगा…. जोश से नहीं होश से काम लें…. निर्णय लेने से पहले चिंतन-मनन ज़रूरी है…. नए व्यापार में निवेश का यह उचित समय नहीं है… चतुर्थ सप्ताह में करियर में नई संभावनाएं प्रकट होंगी… आंतरिक गुणों का विस्तार होगा…. शुभ कर्मों से बेड़ा पार होगा…
और बात मिथुन राशि की… आपकी राशि पर गुरु की दृष्टि अनूठे परिणाम देगी और आपकी सफलता सुनिश्चित करेगी… मिथुन राशि में मंगल, बुध और शुक्र की महफ़िल आपके जीवन में खुशियां लेकर आएगी… शक्तिशाली लोगों का सानिध्य मिलेगा… किसी कार्य को लेकर मानसिक दबाव हो सकता है…. ध्यान रखें कि इस माह के पहले हफ़्ते में आपको सतर्क रहना होगा… जीवनसाथी पर दबाव का असर आपके ऊपर भी पड़ेगा… पड़ोसियों से संबंध मधुर रखें….ज़बरदस्ती नेतागीरी से बचें… किसी बड़े अवसर की ख्वाहिश पूरी होगी…. कार्यों में आ रहा व्यवधान दूर होगा… आपको अपने भीतर आध्यात्मिक शक्तियां महसूस होंगी… द्वितीय सप्ताह में प्रभुत्व भी बढ़ेगा और अपनों में जलन की भावना भी…. आवेश से सम्मान को ठेस पहुंचेगी… तीसरे सप्ताह में धैर्य से लाभ होगा… अनावश्यक रोना रोने से बचें…. सामाजिक कार्यों में रुझान बढ़ेगा… ख़तरों से न खेलें…. विरोधी स्वयं ही परास्तआ हो जाएंगे… आर्थिक जोखिम न लें… जीवनसाथी पर बढ़ते काम के बोझ से मन उदास हो सकता है.. किसी की सलाह रंग लाएगी….
कर्क राशि की बात करें तो शनि की आपकी राशि पर दृष्टि से आपके ऊपर अनावश्यक दबाव बनेंगे…. काम का बोझ बढ़ेगा… माह के आरंभ में कई मिश्रित परिणाम प्राप्त होंगे… अधीनस्थ व्यक्ति की भूल भारी पड़ेगी…. माता-पिता की सेहत नर्म गर्म रहेगी… प्रथम सप्ताह में ऐश्वर्य में वृद्धि हो सकती है शारीरिक शक्ति में कमी आ सकती है… विरोधी परास्त होंगे…. चतुराई और साहस से आप बिगड़ते कार्य बना सकते हैं… इस समय जोखिम उठाने से बचें, हानि हो सकती है…. भौतिक सुख मध्यम से बेहतर होने का योग है…. दूसरे हफ़्ते में मानसिक तनावों में मामूली वृद्धि संभव है…. किसी उपकरण और कई लाभकारक वस्तुओं की प्राप्ति का हर्ष होगा… क़ानूनी झमेले से बचने का प्रयास करें… कल्पनाशीलता को बल मिलेगा वहीं मन उदास रह सकता है… किसी अपने से जुड़ी नकारात्मक खबर उदास कर सकती है… तीसरे सप्ताह में कोई कार्य पूरा होगा…अचानक हानि और लाभ दोनों होंगे…. कुशल लोगों की संगति से लाभ का योग है…. शरीर के ऊपरी भाग में पीड़ा हो सकती है…. प्रयास सफलता में तब्दील होंगे…
सिंह राशि की बात करें तो … आपकी राशि पर गुरु की सीधी दृष्टि से किसी सम्मान की रूपरेखा बनेगी… गुरु के आशीर्वाद से कई काम बनेंगे…. कार्यक्षेत्र में कोशिशें देर से ही सही लेकिन कामयाब होंगी… इस माह के आरंभ में रसूख़ और लाभ दोनों में वृद्धि होगी… विपरीत परिस्थितियों पर विजय प्राप्त होगी… परिवार का सुख मिलेगा… पहले हफ़्ते में भौतिक सुविधाएं हासिल होंगी…. सहकर्मियों की वफ़ादारी पर प्रश्नचिन्ह लगेगा… सत्ता से जुड़े लोगों का आशीर्वाद प्राप्त होगा… मानसिक सुख और दबाव दोनों में इज़ाफ़ा होगा.. पिता के सहयोग से कई मुश्किल काम हल सहजता से हल होंगे…. किसी विपरीत लिंगी से लाभ मुमकिन है… दूसरे हफ़्ते में आपके बौद्धिक चातुर्य से कोई उलझा काम सुलझेगा.. संतान की उन्नति के संकेत मिल रहे हैं…. लेकिन धन संबंधी दिक्कतें भी हो सकती हैं…. तीसरे सप्ताह में करियर में दबाव बनेगा…. किसी करीबी को आपसे जलन हो सकती है… कोई जोखिम इस महीने आपके लिए अवसर बनकर आएगा… चौथे हफ़्ते में स्वास्थ्य समस्या रहेगी….
और अब बात कन्या राशि की… इस माह में मामूली समस्याओं को नजरअंदाज करना ही उत्तम है… कोई सकारात्मक परिवर्तन संभव है….इस माह के पहले सप्ताह में किसी की सहायता से लाभ के संकेत है…सहयोगियों की मध्यस्थता से किसी विवाद का निपटारा हो सकता है… आंतरिक गुणों का विकास होगा…. दूसरे हफ़्ते में इच्छाएं और महत्वाकांक्षाएं पूरी होने की भूमिका बनेगी… किसी अनुभवी व्यक्ति के अनुभव का लाभ मिलेगा… क्रोध से बचें, अभिमान न करें…. विनम्रता से लाभ होगा…. बॉस से टकराव मोल न लें… विपरीत लिंगी का आचरण कष्ट देगा… तीसरे सप्ताह में आपके बौद्धिक कौशल से मित्र और प्रतिद्वंदी दोनों चकित होंगे… पदोन्नति का योग बन रहा है… शत्रुओं पर विजय मिलेगी… आमदनी में वृद्धि होगी… घरेलू विवाद का निपटारा आपस में बैठकर ही करें… पड़ोसियों से संबंध बहुत मज़बूत होंगे….किसा पर सोच-समझकर भरोसा करें वरना धोखा हो सकता है…
तुला राशि की बात करें तो … ये महीना तुला राशि वालों के लिए अति उत्तम है… व्यवसाय में विशेष सफलता संभव है… सम्मान को पंख लगेंगे… शिक्षा में उन्नति होगी… प्रथम सप्ताह में अपनों को स्वास्थ्य लाभ से बल मिलेगा… कोशिशें कामयाब होंगी… आर्थिक संबल से आतंरिक बल मिलेगा…. किसी की हरकतों से क्षणिक उलझन हो सकती है… किसी की करनी का ठीकरा आप के सिर मढ़ा जा सकता है… कोई झमेला अनावश्यक रूप से बढ़कर मामूली से तिल को ताड़ करेगा…लेकिन उच्चिविचार से स्थितियां अनुकूल हो जाएंगी… दूसरे हफ़्ते में आंतरिक गुणों और अनुभव का विस्तार होगा… मानसिक क्षमता बढ़ेगी… भौतिक सुख में वृद्धि संभव है… कोई पुराना उलझा मामला धीरे-धीरे सुलझेगा… आपके किसी निर्णय पर पहले उंगली उठेगी और बाद तालियां बजेंगी… तृतीय सप्ताह में कोई ख़ुशी मिलेगी… इस माह ग़लत आंकलन से क्षति होगी….छोटे से प्रयास से प्रतिद्वंदी भाप की तरह उड़ जाएंगे… क़ानूनी पचड़ों से दूर रहें… कारोबार में नए मौक़े मिलने के संकेत बन रहे हैं…
और बात वृश्चिक राशि की … य़े आपके लिए माह अनुकूल है… आमदनी में वृद्धि के संकेत मिल रहे हैं… इस माह के प्रथम सप्ताह में व्यवसाय में महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी… लंबे दबाव के बाद सुकून का सुखद अनुभव होगा… लेकिन किसी परिजन का स्वास्थ्य परेशान भी कर सकता है…किसी अनावश्यक मानसिक दबाव से बेचैनी होगी…. सुख बढ़ेगा… किसी के अनुभव से लाभ मिल सकता है… विदेशी संबंधों से दूर की कौड़ी हाथ लगेगी… किसी अनापेक्षित प्रशंसा से मन प्रसन्नभ होगा… ज्यादा व्याख्यान से बचें वरना बात बिगड़ सकती है…. दूसरे हफ़्ते में आत्मविश्वास दृढ़ होगा…. स्वास्थ्य मध्यम से बेहतर रहेगा… किसी विरोधी की सहायता से लाभ हो सकता है… लेकिन अहंकार से बचें… कोई पुराना करीबी व्यक्ति तनाव दे सकता है… तीसरे हफ़्ते में रोजमर्रा के जीवन में सतर्क रहें… पुराने अपनों से मुलाक़ात भावुक करेगी… परिवार के सदस्यों के परस्पर प्रेम बना रहेगा… चतुर्थ हफ़्ते में किसी बड़े व्यक्ति के सहयोग से बात बन सकती है… गलतफहमियों को टालें दें अन्यथा तिल का ताड़ बन सकता है… जोखिम न लें… नकारात्मक चिंतन से मन पर उलटा असर पड़ेगा…
और अब बात धनु राशि की… मंगल, बुध और शुक्र सीधे आपकी राशि को देख कर आपको इस महीने अदभुत अनुभव से नवाज़ रहे हैं… आपकी बौद्धिक क्षमता में जहां भारी इज़ाफ़ा होगा वहीं शुक्र की नज़र आनंद मिलने का योग बना रही है…. प्रथम सप्ताह के आरंभ में विशिष्ट लोगों से नजदीकियां बढ़ेंगी… कारोबार में स्थितियां अनुकूल रहेंगी… आंतरिक सुख प्रकट होगा… आपकी क़ाबिलियत से आपको सफलता मिलेगी… शक्ति संपन्नत लोगों से न उलझें… विरोधियों को जीतने के लिए बल की नहीं बल्कि चतुराई की दरकार होगी… दूसरे सप्ताह में किसी करीबी व्यक्ति की सलाह से फ़ायदा होगा… बॉस का गुप्त समर्थन मिलेगा…. सेहत को लेकर सतर्क रहें…. किसी के कारण मानसिक आनंद मिल सकता है… नौकरी में स्थिति सकारात्मक नज़र आ रही है… नए मौक़े मिलेंगे…. तीसरे हफ़्ते में किसी बड़े व्यक्ति से कहासुनी से तनाव मिल सकता है…. पीठ पीछे आलोचना से विचलित न हों…क्षमा करने से मानसिक आनंद मिलेगा…. चौथे सप्ताह में कुछ आर्थिक तनाव मुमकिन है…
मकर रासिन की बात करें तो ये माह आपके लिए मिलाजुला रहेगा… इस महीने आपको सराहना और फटकार दोनों मिलेंगे… प्रथम सप्ताह में मंगल और राहु की आपकी राशि पर दृष्टि से दबाव बढ़ेगा…. शनि की आपकी राशि में मौजूदगी कर्म और हुनर से उन्नति प्रदान करेगी….. सप्ताह के आरंभ में नामचीन और अनुभवी लोगों का साथ मिलेगा… वाहन पर धन और समय खर्च होगा… मित्रों से अपेक्षित सहयोग नही मिलेगा… बौद्धिक क्षमता को धार और आनंद को पतवार मिलेगी… मित्रों के सहयोग में कमी होगी… अचल संपत्ति से जुड़ी कोई उलझन परेशान कर सकती है… जल और विदेशों से फ़ायदा संभव है… दूसरे हफ़्ते में आंतरिक गुणों से प्रभाव बढ़ेगा… शासन से सम्मान मिलेगा… कला-साहित्य में रुझान बढ़ेगा… निवेश में हानि की संभावना है… प्रशंसा भी मिलेगी और आलोचना भी… मां की सेहत को लेकर परेशान हो सकते हैं… सोच-विचारकर किए गए सटीक निर्णय से लाभ हो सकता है…
और बात कुंभ राशि वालो की … इस माह के पहले हफ़्ते में आकर्षण में वृद्धि होगी…. स्वजनों से लगाव गहरा होगा… आपकी राशि में गुरु की उपस्थिति इस सप्ताह नई संभावनाओं और उलझनों दोनों को जन्म देंगी…. लेकिन शुभता का भी संचार करेगी, विवेक बढ़ेगा… आंतरिक क्षमता का विकास होगा…. सहयोगियों से सामंजस्य अच्छा रहेगा… लोभ और दुस्साहस से बचें…. दूसरे सप्ताह में करियर में नए अवसर को लेकर सावधान रहें… किसी पुराने विवाद का समाधान निकालने का योग है… कम समय के लिए आर्थिक निवेश में फ़ायदा हो सकता है… तीसरे हफ़्ते में सात समंदर पार या सुदूर संबंधों से लाभ के संकेत मिल सकते हैं… योग्यता और कार्यक्षमता का विकास होगा… आपका कोई हुनर निखरकर आएगा… आध्यात्मिक प्रवृत्ति बढ़ेगी…. चौथे हफ़्ते में खर्च में कटौती करना ज़रूरी है… किसी अनुभवी के अनुभव से काम बनेगा…
और अब बात मीन राशि की… इस माह आप मिश्रित फलों से सराबोर नजर आ रहा है… पहले सप्ताह में किसी बात को लेकर मन परेशान हो सकता है.. लेकिन भौतिक समृद्धि के प्रति आकर्षण में कमी महसूस होगी…. बॉस से अनावश्यक विवाद से मानसिक कष्ट हो सकता है… विनम्र बनें अन्यथा बात बनते-बनते बिगड़ जाएगी…. दूसरे सप्ताह में किसी की सहायता से ज़रूरी काम बनेगा… पदोन्नति के संकेत तो मिलेंगे पर इंतज़ार बना रहेगा…. काम का दबाव परेशान कर सकता है… अचानक किसी हानि की संभावना प्रकट होगी… सप्ताह के अंत में सहयोगियों का सहयोग मिलेगा… पीठ पीछे आलोचना संभव है… पारंपरिक मूल्यों की ओर रुझान बढ़ेगा… चौथे सप्ताह में आध्यात्म के प्रति आपकी गहरी आस्था प्रकट होगी… स्वास्थ्य उत्तम रहेगा…. इस सप्ताह उच्च कोटि का पारिवारिक सुख मिलेगा… खर्चे अधिक होंगे लेकिन उत्तम आमदनी के कारण कोई फ़र्क़ नहीं पड़ेगा… महत्वपूर्ण दस्तावेजों पर बिना देखे दस्तखत न करें… विनम्रता से इस हफ़्ते आपके कई काम बन सकते हैं….