KVS Admission 2022: केंद्रीय विद्यालय में एडमीशन को लेकर बड़ी राहत, ये है नई अपडेट्स
नई दिल्ली- केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा एक में दाखिले के लिए कोशिश कर रहे अभिभावकों के लिए बड़ी खबर है…दरअसल केंद्रीय विद्यालय संगठन ने दाखिले के लिए रजिस्ट्रेरशन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है…पहले केवी में कक्षा एक में रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तारिख 21 मार्च थी जिसे बढ़ाकर 11 अप्रैल 2022 कर दिया गया है… ऐसे में जो अभिभावक अपने बच्चे के दाखिले के लिए रजिस्ट्रे्शन नहीं करा पाए हैं उन्हें अब और वक्त मिल गया है…
कक्षा एक में दाखिले के लिए उम्मीदवारों को पंजीकरण के लिए आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाकर पंजीकृत कर लॉगिन कोड जेनरेट करना होगा… इस लॉगिन कोड का उपयोग कर, KVS प्रवेश 2022 के लिए आवेदन पत्र भरना होगा और आवेदन पत्र जमा करने के बाद, आवश्यक दस्तावेजों के साथ एक आवेदन सबमिशन कोड भेजा जाएगा… आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेकर अपने पास रखना होगा जो प्रवेश के समय जमा करने के लिए आवश्यक दस्तावेज के साथ काम आएगा…
आपको शायद यें पसंद आएगा
राशिफल अप्रैल 2022: जानिए आपके लिए कैसा रहेगा अप्रैल का महिना…