Lakhumpur Incident: लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर सपा ने निकाला कैंडल मार्च
अंबेडकरनगर: उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया… दरअसल लखीमपुर खीरी में हुई किसानों की दर्दनाक हत्या को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधानसभा 277 कटेहरी में शांतिपूर्वक कैंडल मार्च निकालकर भावभिनि श्रधांजली दी… ये कैंडलमार्च रेलवे क्रासिंग मखदूमनगर से लेकर बाबा साहब की मूर्ति बहदरपुर NTPC तक निकाला गया…
इस कैंडलमार्च मेंं मुख्यरूप से समाजवादी युवजन सभा के जिला सचिव अरमान श्रीवास्तव, समाजवादी पार्टी जिला सचिव भोलू यादव, मानवाधिकार सुरक्षा संघ जिला उपाध्यक्ष रितेश यादव, पवन यादव, रजनीश यादव, रजनीश यादव, रोहित गौड़, सत्यम सोनकर,अवनीश वर्मा,गौरव यादव,अविनाश चौरसिया,नीरज यादव,अश्वनी यादव,सचिन यादव,प्रदीप यादव,मित्रसेन यादव,राकेश यादव,प्रदीप यादव,राहुल यादव आदि युवा साथी मौजूद रहे…
order lyrica – pregabalin 150mg uk brand pregabalin 75mg