लता मंगेशकर कोरोना पॉजिटिव, किया गया अस्पताल में भर्ती…
Report By- Vanshika Singh
मुंमई- देश में फिर एक बार कोरोना के केस बढ़ते दिखाई दें रहे है. देशभर में तेजी से फैलते इस कोरोना के मामलों में महाराष्ट्र राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहा है. महाराष्ट्र में भी सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित मुंबई है. देश में पिछले 24 घंटों में कोविड के 1 लाख 68 हजार को आस-पास नए मामले सामने आए हैं और 277 लोगों की कोरोना से मौत भी हो हुई है. कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रॉन की बात करें तो देश में 4,461 नए केस सामने आए है.
साथ ही कई बॉलीवुड सेलेब्रिटी भी कोरोना संक्रमित हो रहें है. इस कोरोना की सेलेब्रिटी लिस्ट में अब लीवुड की मशहूर गायिका लता मंगेशकर शामिल हो गई है. बॉलीवुड की अवाज़ लता मंगेशकर को कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया दिया गया है. उनमें कोरोना के हल्के-हल्के लक्षण दिख रहें है. आपको बता दें कि लता मंगेशकर जी का इलाज मुंबई के कैंडी अस्पताल में चल रहा है.
डॉक्टर्स का कहना है कि लता मंगेशकर को उम्र की वजह से कई और समस्याएं भी हैं, जिनका इलाज अब किया जा रहा है. इससे पहले भी लता जी को 2019 के नवंबर में सांस लेने में तकलीफ होने के कारण अन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लता मंगेशकर के लिए हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दुआओं और प्रार्थनाओं का सिलसिला अब भी जारी है.
आपको बता दें कि 70 साल लंबे करियर में लता मंगेशकर ने कई भाषाओं में 30 हजार से ज्यादा गीत गाए है. दरअसल साल 1989 में लता जी को दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से और साल 2001 में उन्हें भारत सरकार का ओर से भारत सर्वोच्च नागरिक सम्मान “भारत रत्न” से सम्मानित किया गया था.
pregabalin usa – order generic lyrica 75mg buy lyrica
innovative slots
888 casino uae
super lucky casino slots
The very core of your writing while appearing agreeable initially, did not settle well with me personally after some time. Someplace within the paragraphs you managed to make me a believer but only for a short while. I however have a problem with your jumps in logic and one might do nicely to fill in those gaps. In the event that you can accomplish that, I would surely end up being impressed.
doctoral dissertation writing assistance
dissertation proposal help
dissertation titles