Edited By: Sandhya Joshi
Bhagwan Vishnu Mantra: आज बृहस्पतिवार या कहे गुरुवार (Guru Brihaspati) का दिन है और आज के दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की पूजा की जाती है। जिस भी व्यक्ति की कुंडली में गुरु नीच का है या गुरु दोष (Guru Dosh) होता है, उससे आज के दिन खासतौर से श्री हरि की पूजा करनी चाहिए। ऐसा करने से ज़िंदगी में आ रही सभी परेशानियां दूर हो जाती है और आपका जीवन सफल-सुगम बन जाता है।
हिंदू धर्म में भी भगवान विष्णु को ब्रह्मा, शिव और जगत का पालनहार माना गया हैं। सच्ची आस्था और श्रद्धा के साथ श्री हरि की पूजा करने से मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती है और अपना आशीर्वाद प्रदान करती है। लेकिन पूजा तब सफल होती है, जब विधि-विधान से की जाये। अगर आप भी चाहते है उनकी अनुकंपा प्राप्त करना तो बृहस्पतिवार के दिन करे इन मंत्रों का जाप –
Lord Vishnu Mantra /Brihaspati Mantra
“ ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरुवे नमः ”
“ ॐ विष्णवे नम: ”
“ ॐ नमो नारायण। श्री मन नारायण नारायण हरि हरि। ”
“ ॐ अं वासुदेवाय नम: ”
“ ॐ आं संकर्षणाय नम: ”
“ ॐ अं प्रद्युम्नाय नम: ”
“ ॐ अ: अनिरुद्धाय नम: ”
“ ॐ नारायणाय नम: ”
“ ॐ नमो भगवते वासुदेवाय ”
“ श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारे। हे नाथ नारायण वासुदेवाय।। “
“ॐ नारायणाय विद्महे। वासुदेवाय धीमहि। तन्नो विष्णु प्रचोदयात्।। “
“ ॐ हूं विष्णवे नम: ”
cheap lyrica – purchase lyrica without prescription cost pregabalin 150mg