यूपी के कई जिले कोविड मुक्त, प्रदेश में मिले 33 नए मरीज…
Report By- Vanshika Singh
उत्तर प्रदेश- यूपी के 18 जिलों में अब एक भी कोविड कैस नहीं है. वहीं रविवार को लगभग 56 जिलों में कोई नया कोरोना मरीज नहीं मिला है, लेकिन दूसरी ओर प्रदेश के 19 जिलों में 33 नए मरीज के आस पाल पाए गए है. साथ ही 113 मरीज उत्तर प्रदेश में कोविड को मात देने में कामयाब रहे. यूपी में रविवार को ही 1 लाख 33 हज़ार लोगों के सैंपल की जांच की थी. इम सैंपल में से 33 लोगों की रिपोर्ट फिर पॉजिटिव आई है.
आपको बता दें कि गौतमबुद्ध नगर में 6, लखनऊ में 4, महराजगंज में 3, मेरठ में 3, गाजियाबाद में 2, आगरा में 2, अंबेडकर नगर में 1, वाराणसी के साथ-साथ कई और जगहों पर एक-एक मरीज मिले है. दरअसल प्रदेश में कुल आज भी एक्टिव केस 464 है, वहीं प्रदेश के 18 जिलों में एक भी एक्टिव केस नहीं मिले है.