MP By Elections: मध्य प्रदेश उपचुनाव में कांग्रेस की अग्निपरीक्षा, 30 अक्टूबर को मतदान
MP By Elections: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की…दरअसल 30 अक्टूबर को मतदान होना है जिसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं…. एक लोकसभा और तीन विधानसभा के लिए 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल की 50 कंपनियों को तैनात किया है… उपचुनाव स्थल पर 17 कंपनियां पहुंच चुकी है जबकि 37 कंपनियां एक से दो दिन के अंदर आ जाएंगी… साथ ही होमगार्ड और सुरक्षा बल भी तैनात कर दिए गए हैं…मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव की शुरूआत 30 अक्टूबर सुबह सात बजे से शुरू होगी यह मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा… इस उपचुनाव के अंतिम घंटे के मतदान में 80 साल से अधिक आयु, कोरोना संक्रमित को वोटिंग करने का अवसर दिया जाएगा…इस उपचुनाव में 3944 मतदान केंद्र बनाए गए हैं… जहां 36 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे… वहीं 26 हजार कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा,,,बता दें कि लोकसभा उपचुनाव में 16 उम्मीदवार मैदान में हैं… वहीं आयोग ने अपनी कार्रवाई के दौरान करीब 6 करोड़ 88 लाख रुपये भी जब्त किए हैं… हालांकि इस उपचुनाव में जीत के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है, अब देखना दिलचस्प होगा कि इस चुनाव में आखिर जीत किसकी होती है…
lyrica 150mg generic – lyrica online buy buy lyrica for sale