
पीएम मोदी चार दिन में तीसरी बार पहुंचे पंजाब, ओबहर में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा-जहां बीजेपी को मिला आशीर्वाद, वहा कांग्रेस जड़ से हुई साफ…
Report By- Janamjay Kumar
पंजाब- पीएम नरेंद्र मोदी ने ओबहर की नई अनाज मंडी में आयोजित जनसभा में किसानो की भलाई की बात की. उन्होंने कहा कि पंजाब के किसानों को नई विज़न और सोच वाली सरकार की ज़रुरत है. साथ ही उन्होंने कहा की किसान को बेहतर फसल, बेहतर कीमत और कम लागत की ज़रुरत है.
प्रधानमंत्री मोदी ने आज (गुरुवार) ओबहर में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा और दावा भी किया की आज पुरे पंजाब की जनता डबल इंजन की सरकार चाहती है. ओबहर की नई अनाज मंडी में आयोजित जनसभा में पीएम ने कांग्रेस पर हमला बोला. साथ ही जनसभा में उन्होंने बोला की बीजेपी की सरकार आयी तो सभी मफियाओं की होगी विदाई. उन्होंने वहा उपस्थित लोगो से पांच साल सेवा का मौका की अपील की.
जनसभा में मोदी ने कहा की इस चुनाव में ये मेरी आखरी सभा है पंजाब में, बीते कुछ दिनों में पंजाब के अलग-अलग क्षत्रो में मै गया हूँ. पूरे पंजाब में आज एक ही आवाज़ उठ रही है, इस बार बीजेपी को जिताना है, एनडीए को जिताना है. मोदी जी ने कहा की पंजाब बहुत संभावनाओं से भरा पूरा राज्य है, लेकिन इंडस्ट्रीज यहां से छोड़कर जा रही है. यहाँ कोई जल्दी आने को तैयार नहीं है कांग्रेस सरकार की नीतियों के कारण. इन स्थितियों को सिर्फ डबल इंजन की सरकार ही बदल सकती है. आज हर व्यापार पंजाब के माफियाओ के कब्जे में है. साथ ही मोदी ने कहा की देश के इतने सारे राज्य है जहां कांग्रेस एक बार गई, फिर लौटकर नहीं आई और जहां बीजेपी को आशीर्वाद मिला, वहा तो कांग्रेस जड़-मूल से साफ़ हो गई.
मोदी जी ने कहा की गरीबो की तकलीफ दूर करना ही हमारी प्राथमिकता है. बीजेपी सरकार गरीबो को कोरोना काल में मुफ्त में राशन दे रही है और मुफ्त में वैक्सीन भी दे रही है. यह सरकार यदि पंजाब में आयी तो यहाँ बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर होगा. उन्होंने कहा की न उधोगो को पलायन करना पड़ेगा और न नौजवानो को अपना गांव, दोस्त, खेत-खलिहान और अपने बूढ़े माँ बाप को छोड़कर पंजाब से बहार नहीं जाना पड़ेगा.
नरेंद्र मोदी बठिंडा के भिसियाना एयरपोर्ट से ओबहर पहुंचे थे. उनके जनसभा के लिए शहर के सभी सुरक्षा मार्गो पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है. हजारो पैरामिलिट्री फाॅर्स और पुलिस जवान शहर के कोने-कोने में तैनात है. बता दे की जनसभा सम्बोधन स्थल के नजदीक बनाए गए हैलीपैड पर भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गयी है.
lyrica us – lyrica pills buy lyrica generic