कृषि कानूनों पर किसानों की जीत, सरकार ने तीनों कृषि कानून लिए वापस
नई दिल्ली: पीएम मोदी ने ने शुक्रवार को राष्ट्र को संबोधित किया… इस दौरान पीएम मोदी ने बड़ा ऐलान करते हुए तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लिया…दरअसल मोदी सरकार पिछले साल कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए तीनों कानून लेकर आई थी… जबकि कई किसान संगठन इन कानूनों का लगातार विरोध कर रहे थे… राष्ट्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कृषि में सुधार के लिए तीन कानून लाए गए थे, ताकि छोटे किसानों को और ताकत मिल सके, सालों से ये मांग देश के किसान, विशेषज्ञ और अर्थशास्त्री कर रहे थे, जब ये कानून लाए गए, संसद में चर्चा हुई, देश के किसानों, संगठनों ने इसका स्वागत किया, लेकिन हमारी तपस्या में कमी रही जिसके चलते हम किसानों को समझा नहीं पाए…
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार किसानों के कल्याण के लिए कृषि, गांव, गरीब के हित में समर्थन भाव और नेक नियत से ये कानून लेकर आई थी, लेकिन किसानों के हित की बात हम कुछ किसानों को नहीं समझा पाए, शायद हमारी तपस्या में ही कमी रह गई, पीएम मोदी ने कहा कि भले ही किसानों का एक वर्ग इसका विरोध कर रहा था, ये मामला सुप्रीम कोर्ट में भी गया लेकिन अब सरकार ने कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला किया ह…
वहीं पीएम मोदी ने आंदोलन कर रहे किसानों से अपील करते हुए कहा कि कहा कि गुरु पर्व के मौके पर आप सभी अपने अपने घर लौट जाएं, आप खेतों में लौटें, अपने परिवार के बीच लौटें, और मिलकर एक नई शुरुआत करें…
[…] […]
purchase lyrica online cheap – lyrica us buy pregabalin 150mg pills