PM Modi to celebrate Diwali with Army jawans in J&K:पीएम मोदी मनाऐगें जवानों के साथ दिवाली
दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर पहुंचे हैं, जहां वह आज जवानों के साथ दीपों का त्योहार दिवाली मनाएंगे. 2014 में सत्ता में आने के बाद से पीएम मोदी ने सैनिकों के साथ दिवाली मनाने की परंपरा बना ली है। प्रधानमंत्री पिछले साल राजस्थान के जैसलमेर में लोंगेवाला सीमा पर दिवाली मनाने गए थे। उन्होंने समारोह के दौरान जवानों के साथ दीये जलाए थे… इससे पहले आज, पीएम मोदी ने लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं.. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया दीपावली के पावन अवसर पर देशवासियों को बधाई.. मैं कामना करता हूं कि रोशनी का यह त्योहार आपके जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य लाए। सभी को दीपावली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं….
pregabalin 75mg price – purchase pregabalin without prescription lyrica 150mg tablet