प्रधानमंत्री मोदी ने 3 बिंदुओं में बताया अपना लक्ष्य…
PM Modi Post Budget Webinar: शनिवार को पोस्ट बजट बेविनार का आय़ोजन किया गया…जिसमें पीएम मोदी ने बोलते हुए कहा कि ये बजट बीते 7 साल से हेल्थकेयर सिस्टम को रिफॉर्म और ट्रांसफॉर्म करने के जो प्रयास हैं उन्हें विस्तार देता है… पीएम मोदी ने कहा कि जितना हमारा फोकस हेल्थ पर उतना ही फोकस कल्याण पर भी है…वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने 3 बिंदुओं में अपना लक्ष्य बताया…
पीएम मोदी ने कहा कि जब हेल्थ सेक्टर में समपूर्णता की बात करते हैं, तो इसमें तीन फैक्टर्स का दिखाई देते हैं…
पहला- आधुनिक चिकित्सा विज्ञान से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर और ह्यूमेन रिसोर्स का विस्तार…
दूसरा- आयुष जैसी पारंपरिक भारतीय चिकित्सा पद्धति में अनुसंधान को प्रोत्साहन करना…
तीसरा- आधुनिक और भविष्य की तकनीक के माध्यम से देश के हर व्यक्ति, हर हिस्से तक बेहतर और सस्ती स्वास्थ्य सेवा सुविधाएं पहुंचाना…
उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे हेल्थ सर्विस की डिमांड बढ़ रही है, वैसे ही स्किल्ड हेल्थ प्रोफेशनल्स तैयार करने का भी प्रयास किया जा रहा है… इसलिए बजट में हेल्थ एजुकेशन और हेल्थकेयर से जुड़े ह्युमेन रिसोर्स डेवलपमेंट के लिए पिछले साल की तुलना में बड़ी वृद्धि की गई है…
पीएम मोदी ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि क्रिटिकल हेल्थकेयर सुविधाएं ब्लॉक स्तर, ज़िला स्तर और गांवों के नजदीक हों… इस इंफ्रास्ट्रक्चर को बनाए रखना और समय-समय पर अपग्रेड करना जरूरी है… इसके लिए प्राइवेट सेक्टर और दूसरे सेक्टर्स को भी ज्यादा ऊर्जा के साथ आगे आना होगा…
वहीं प्रधामंत्री ने कहा कि प्राइमरी हेल्थकेयर नेटवर्क को मजबूत करने के लिए डेढ़ लाख हेल्थ और वेलनेस सेंटरों के निर्माण का काम तेजी से जारी है… अभी तक 85,000 से अधिक सेंटर रुटीन चेकअप, वैक्सीनेशन और टेस्ट की सुविधा दे रहे हैं… इस बार के बजट में इनमें मेन्टल हेल्थकेयर की सुविधा भी जोड़ी गई है…
साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आयुष पद्दति को आज पूरी दुनिया मान रही और इसकी जमकर तारीफ भी हो रही है… उन्होंने कहा कि ये गर्व की बात है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) भारत में अपना विश्व का एकमात्र ग्लोबल सेंटर ऑफ ट्रेडिशनल मेडिसिन शुरू करने जा रहा है…
यह भी पढ़ें-
NCP नेता नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र सियासत में बवाल…
cost lyrica – lyrica 150mg tablet pregabalin online order