पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, ऐसे-ऐसे किये गये ट्वीट
रिपोर्ट: अनुष्का सिंह
नई दिल्ली: हैकिंग आजकल की दुनिया में आम बात हो गायी है। आय दिन हैकिंग के मामले सामने आते ही रहते हैं। लेकिन इसी बीच कुछ ऐसा हुआ कि जिसने फिलहाल अभी सारी सुर्खियां बटोर ली है। हैकर्स की हिम्मत इतनी बढ़ गयी है कि उन्होंने सीधे पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट ही हैक कर लिया। जी हाँ, पीएम मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट को हैक होने के मामला सामने आया है।
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आधिकारिक ट्विटर हैंडल @narendramodi देर रात हैक हो गया। जिसके चलते रात 2 बजकर 11 मिनट पर पीएम के अकाऊंट से ट्वीट किया गया, जिसमें दावा किया गया कि ‘भारत ने आधिकारिक रूप से बिटकॉइन को कानूनी मान्यता दे दी है और सरकार भी 500 बिटकॉइन खरीदकर लोगों को बांट रही है।’ फिर दो मिनट बाद ही ट्वीट को भी डिलीट कर दिया गया जिसके बाद फिर 2 बजकर 14 मिनट पर इसी तरह का एक और ट्वीट किया गया। और पहले कि तरह ही कुछ देर बाद उस ट्वीट को भी डिलीट कर दिया गया, लेकिन कोई फायदा नहीं तब तक स्क्रीनशॉट वायरल हो चुके थे।
आपको बता दे की इस पूरी घटना के करीब घंटेभर बाद 3 बजकर 18 मिनट पर पीएमओ ने ट्वीट किया और बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के ट्विटर हैंडल से छेड़छाड़ हुई है। जिसे फिलहाल अब ठीक कर लिया गया है और इस मामले से जुड़ी सारी जानकारी ट्विटर को दे दी गई है। साथ ही पीएमओ ने कहा कि इस दौरान जो भी ट्वीट हुए, उन्हें नजरअंदाज किया जाये।
प्रधानमंत्री मोदी के ट्विटर अकाउंट हैक होने के बाद अब सरकार फुल टू ऐकशन मे आ गयी है। किसने यह अकाऊंट हैक किया इसकी जाँच की जा रही है। बता दे कि जांच पड़ताल के लिए सरकार लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है।