पीएम मतुआ धर्म महामेले को करेंगे संबोधित, मनाई जाएगी श्री हरिचंद ठाकुर की जयंती…
Report By- Vanshika Singh
पश्चिम बंगाल- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को बंगाल के श्रीधाम ठाकुरनगर में आयोजित किया गया ‘मतुआ धर्म महामेला 2022’ को वर्चुअली संबोधित करेंगे. इस मेले को श्री हरिचंद ठाकुर की 211 वीं जयंती के अवसर पर आयोजन किया दा रहा है. यह धर्म महा मेला असल में अखिल भारतीय मतुआ महासंघ की ओर से आयोजित किया गया है. इस महामेले की शुरूआत आज से की जाएगी.
यह मेला 5 अप्रैल तक चलेगा, लगभग एक हफ्ते के आस पास. वहीं पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए सोमवार को बताया है कि “मैं कल, 29 मार्च को शाम 4:30 बजे पश्चिम बंगाल के मतुआ धर्म महामेला 2022 को संबोधित करने का अवसर मिला है, जिसके लिए मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं. हम सब महान श्री हरिचंद ठाकुर जी की आज जयंती मनाएंगे, जिन्होंने सामाजिक कल्याण और लोक न्याय के लिए अपना पूरा जीवन ही समर्पित कर दिया”.
पीएमओ ने कहा है कि श्री हरिचंद ठाकुर ने आजादी के समय में अविभाजित बंगाल में अपना जीवन निचले तबके के लोगों के लिए समर्पित कर दिया था. उनकी ओर से सामाजिक और धार्मिक आंदोलन 1860 में ओरकांडी से शुरू हुआ था, जो अब के समय में बाग्लादेश में है. जिसके चलते इस मतुआ धर्म की स्थापना हुई.