बाबा काशी की धरती से प्रियंका की हुंकार, कहा ये लड़ाई जारी रहेगी
वाराणसी: पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने केंद्र की मोदी और यूपी की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला… वाराणसी में किसान न्याय रैली (Kisan Nyay Rally) को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा को लेकर सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) पर आरोपियों को बचाने का आरोप मढ डाला…
किसानों के अपमान का लगाया आरोप
इस दौरान प्रियंका गांधी ने नए कृषि कानूनों को लेकर केंद्र की सरकार पर जमकर निशाना साधा…प्रियंका ने किसानों से कहा कि किसानों की खेती धीरे-धीरे छीनी जा रही है… किसानों के खेत अरबपतियों के कब्जे में किए जा रहे हैं… हालांकि इस रैली में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी नजर आए… प्रियंका गांधी ने माइक संभालते हुए सबसे पहले मां दुर्गा का आह्वान किया… मंच से मंत्रों का उच्चारण करते हुए प्रियंका गांधी ने मां दुर्गा के जयकारे भी लगाएं …
लखीमपुर मामले को लेकर सरकार से सवाल
इस दौरान प्रियंका गांधी ने सरकार पर लखीमपुर के दोषियों को बचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि ‘गृह राज्य मंत्री के बेटे ने गाड़ी से किसानों को कुचला वो सभी 6 परिवार मुआवजा की नहीं बल्कि न्याय की मांग रहे हैं… उन्होंने कहा कि पीएम लखनऊ आए लेकिन पीड़ितों के आंसू पोछने लखीमपुर खीरी नहीं आए…वहीं प्रियंका गांधी ने कहा कि जब तक गृह राज्यमंत्री का इस्तीफा नहीं हो जाता तब तक ये लड़ाई जारी रहेगी…
न्याय रैली के मंच से कांग्रेस ने भरी हुंकार
किसान न्याय रैली के मंच से कांग्रेस ने योगी सरकार के खिलाफ हुंकार भरते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू सहित तमाम नेताओं ने BJP सरकार पर हमला बोला… बता दें कि लखीमपुर हिंसा मामले को लेकर हिरासत में लिए जाने और 2 दिनों तक पुलिस हिरासत में रहने के बाद प्रियंका की उत्तर प्रदेश में यह पहली रैली थी…
हालांकि इस रैली से पहले प्रियंका ने काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा के दर्शन किए और इसके बाद मां दुर्गा के मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की… दरअसल यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 से पहले सभी सियासी दल अपनी जमीन को मजबूत करने में जुटे हुए हैं इसी को लेकर कांग्रेस भी लगातार सड़कों पर उतर कर बीजेपी सरकार को घेर रही है…
[…] बाबा काशी की धरती से प्रियंका की हुंका… […]
buy pregabalin 75mg generic – lyrica us lyrica 75mg generic