पंजाब सरकार का भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान शुरू, तबादलों के आदेश जारी…
Report By- Vanshika Singh
पंजाब- भगवंत मान की सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान शुरू कर चुका है. वहीं पंजाब सरकार ने विजिलेंस विभाग को चुस्त दुरुस्त करने के लिए भी कदम उठा लिए है. शुक्रवार को पंजाब के आईपीएस अधिकारी गुरप्रीत कौर देओ को भगवंत मान की सरकार ने चीफ विजिलेंस अधिकारी नियुक्त कर दिया है, साथ ही पंजाब में तीन और आईपीएस अधिकारियों के तबादलों के आदेश जारी कर दिए है.
पंजाब के डीजीपी वीके भावरा ने कहा है कि आईपीएस अधिकारी गुरप्रीत कौर देओ पुलिस प्रशासन के साथ-साथ अब से चीफ विजिलेंस अधिकारी के तौर पर भी काम करेंगी. गौरतलब है कि प्रदेश में पिछली सरकार के दौरान गुरप्रीत कौर देओ को विजिलेंस अधिकारी नियुक्त किया था, लेकिन कैप्टन की सरकार के समय कुछ दिन बाद ही आईपीएस अधिकारी को पुलिस प्रशासन का जिम्मा सौंप कर उन्हें मुख्यालय में बैठा दिया गया था.
आपको बता दें कि भगवंत मान की सरकार में अब आईपीएस ईश्वर सिंह को एडीजीपी और डायरेक्टर विजिलेंस ब्यूरो सौंपा जाएगा. इसी के साथ पंजाब की नई सरकार ने तीन अधिकारियों के तबादलों के आदेश जारी किए गए है, जैसे की प्रबोध कुमार को विशेष डीजीपी जांच लोकपाल की जगह से हटा कर स्पेशल डीजीपी इंटेलिजेंस पंजाब नियुक्त किया. वहीं एस.एस श्रीवास्तव को एडीजीपी ट्रैफिक से हटाया और अमरदीप सिंह राय को एडीजीपी इंटेलिजेंस से बदला गया है.