रिलायंस जियो को तीसरे महीने लगातार हुआ नुकसान…
Report By- Vanshika Singh
बिजनेस- टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (टीआरएआई) ने अपनी नई रिपोर्ट जारी की है जिसमें कई कंपनियों के नेटवर्क की स्पीड और सब्सक्राइबर्स के बारे में जानकारी दी है. टीआरएआई के अनुसार 2022 की फरवरी में तो रिलायंस के कंपनी जियो ने 4G नेटवर्क ने डाउनलोडिंग स्पीड में तो बाजी मार ली है, लेकिन यूजर्स के मामले में रिलायंस के जियो को अब भी नुकसान हुआ है.
साथ ही टीआरएआई के मुताबिक फरवरी में 36.6 लाख यूजर्स ने जियो का साथ छोड़ कर दूसरी कंपनियों का नेटवर्क यूज करने लग गए है. दरअसल एयरटेल कंपनी को जियो के मुकाबले काफी ज्यादा फायदा हुआ है. आपको बता दें कि टीआरएआई के आंकड़ों के अनुसार फरवरी में जियो और वोडाफोन आइडिया (VI) को काफी बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. 2022 फरवरी लगातार तीसरा महीना रहा जब जियो को यूजर्स के मामले में नुकसान हुआ. साथ ही वोडाफोन आइडिया को भी अब 15.32 लाख मोबाइल यूजर्स का नुकसान हुआ.