
RRR Review: राजामौली की RRR ‘फायर’ निकली , जबरदस्त एक्टिंग Jr NTR-Ram Charan की, मास्टरपीस लोग ने बोले…
Report By- Khushi Sinha
लंबे समय के इंतजार के बाद मेग्नम ओपस फिल्म RRR आखिरकार रिलीज हो ही गई। ये फिल्म एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बनी है जो की बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाएगी या डब्बा गोल होगी वो तो आप सोशल मीडिया पर फिल्म को मिल रहे रिव्यू से अंदाजा लगा सकते हैं। आपको बता दे राजामौली की ये पहली फिल्म है बाहुबली 2 के बाद, ये भी अहम वजह है कि मूवी को लेकर लोगों में जबरदस्त बज है। RRR फिल्म बहुत से भाषाओं में रिलीज किया गया है।
RRR कैसी है?
बॉलीवुड एक्टर आलिया भट्ट और बिगीज अजय देवगन ने RRR में अहम भूमिका निभाई है। बॉलीवुड से लेकर साउथ तक के सितारों से भरी RRR लोगो को कैसी लग रही है? अगर लोगों के शुरुआती रिएक्शन देखें तो राजामौली की फिल्म लोगो को काफ़ी पसंद आ रही है। कई लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने बाहुबली से बेहतर राजामौली की RRR को बताया है। RRR मास्टरपीस है ऐसा लोगों का कहना है।
5 स्टार RRR को पब्लिक ने दिए
लोगो ने कहा टॉलीवुड की बेस्ट फिल्मों में से एक है RRR। 5 स्टार यूजर्स ने इसे दिए हैं। सोशल मीडिया पे RRR के सरे कलाकारों की एक्टिंग और राजामौली के डायरेक्शन की काफ़ी तारीफ की जा रही है। एक यूजर इस बात को लेकर चौंका है कि लोगों ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया फिल्म के इंटरवल में। फिल्म शानदार कही जा रही है पहले सीन से आखिरी सीन तक। किसी के फिल्म देखकर रोंगटे खड़े हो गए तो बहुत से लोग सीटियां मार रहे थे। लोगों का कहना है कि RRR एक सलिब्रेशन है इंडियन बॉक्स ऑफिस के लिए। एनटीआर और रामचरण की परफॉर्मेंस, केमिस्ट्री और स्क्रीन प्रेजेंस फाफी कमाल की है। फर्स्ट हाफ को क्लाइमेक्स से भरा और हाई इमोशनल ड्रामा बताया है।
क्या है फिल्म?
केवी विजयेंद्र प्रसाद ने एपिक पीरियड एक्शन ड्रामा को लिखा है। दो भारतीय क्रांतिकारियों की ये कहानी है और ये एक फिक्शन ड्रामा है। कोमाराम भीम और अल्लूरी सीताराम राजू ने ब्रिटिश राज-हैदराबाद के निजाम के खिलाफ जंग लड़ी थी, जो 1920 पर सेट है। फिल्म अगर देखा जाये तो ये भीम और अल्लूरी की जिंदगी से इंस्पायर है।