
सैटेलाइट में दिखा रूस का मूवमेंट आगे बढ़ रही रूस की सेना और तोपें, लगाया गया यूक्रेन की सीमाओं पर घेरा…
Report By- Janamjay Kumar
Ukraine Russia dispute- सोलोटी गैरीसन जो की यूक्रेन की सीमा से 35 किमी की दूरी है, के उत्तर-पूर्व में रूसी देखी जा सकती है रुसी सैनिकों की गाड़ियों का काफिला और राइफल बटालियन की आवाजाही. इसके अलावा तस्वीरों में दिख रही है सोलोटी के पास दक्षिण की ओर बढ़ रही बख्तरबंद बटालियन.
Ukraine Russia dispute- यूक्रेन और रूस के बीच हालात बहुत ही ख़राब होते जा रहे हैं. जिस तरह से रूस की सेना की गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं, उससे लग अब जंग दूर नहीं है. सैटेलाइट की तस्वीरों में एक चौंकाने वाला सच आया है सामने. रूसी सैनिकों का मूवमेंट यूक्रेन की सीमा के पास बढ़ गया है. यहां तोपखाने, बख्तरबंद वाहन, टैंक और रुसी सैनिक लगातार आगे बढ़ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर यूक्रेन की सीमा से करीब 15 किमी दूर वालुयकी जो की उत्तर में स्थित है, में रूसी गोलाबारी बढ़ गई है. इस क्षेत्र में हेलीकाप्टरों को भी तैनात किया गया है, इसका पता जारी की गई तस्वीरों से पता चला है.
आपको बता दे की यूक्रेन की सीमा पर ये रुसी सैनिक पिछले कई दिनों से एक जगह पर संभाले हुए थे मोर्चा. पर अब ये सैनिक आगे की ओर बढ़ रहे हैं. सैटेलाइट की तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि रूसी सैनिक फॉरेस्ट एरिया में छोटे-छोटे बंकर बनाकर पिछले एक सप्ताह से रह रहे थे.
इसके अलावा तस्वीरों में रूसी सैनिकों का मूवमेंट वलुइस्की के सोलोटी में दिखाई दे रहा है. साथ ही वह बड़े वाहनों की आवाजाही के निशान देखे जा सकते हैं. सैटेलाइट से 13 फरवरी को जो तस्वीरें ली गई थी, वो 20 फरवरी को ली गयी तस्वीरों से बिलकुल ही अलग हैं. बता दे पहले रुसी सैनिकों ने बड़ा निर्माण किया था, पर अब ये लोग अपने निर्माण को ध्वस्त करके बढ़ रहे हैं आगे .