शिवपाल सिंह का भतिजे अखिलेश के खिलाफ युद्ध का ऐलान!
इटावा: प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर बड़ा बयान दिया है… दरअसल शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Yadav) ने सपा का नाम लिए बगैर विधान सभा चुनाव को लेकर युद्ध की धमकी दे डाली, 12 अक्टूबर से मथुरा से शुरू होने वाली प्रसपा की सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा की शुरुआत को लेकर शिवपाल ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का नाम लिए बगैर कहा अब बहुत हुआ इन्तज़ार अब तो युद्ध होगा, वहीं लखीमपुर घटना को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र (Ajay Kumar Mishra) उर्फ टेनी पर जमकर निशाना साधते हुए हिस्ट्रीशीटर अपराधी बता डाला, कहां जिस राज्य का गृह मंत्री ऐसा होगा वहां क्या हाल होगा… दरअसल इटावा में देर शाम एक कार्यक्रम में पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने बुनकर समाज को संबोधित करते हुए बातों ही बातों में अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी का नाम लिए बगैर जमकर निशाना साधा साथ ही विधानसभा चुनाव को लेकर भतीजे अखिलेश को युद्ध की धमकी भी दे डाली…
शिवपाल सिंह ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए एक बार फिर भावुकता में भाषण देते हुए कहा कि वो तो इन्तज़ार करते-करते थक गए अब तो युद्ध ही होना है, इसलिए अब हम निकल पड़े है 12 अक्टूबर को मथुरा श्रीकृष्ण की कर्मभूमि से रथ यात्रा लेकर, जिस तरह पांडवो ने महाभारत के युद्ध मे केवल 5 गांव मांगे थे पूरा राज्य उनपर छोड़ दिया था उसी तरह हमने भी केवल अपने साथियों का सम्मान मांगा था, “मुझे सम्मान दो न दो हमने तो बहुत कुछ पा लिया है, मंत्री भी रहा अध्यक्ष भी रहा और अब राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बन गया हूँ, शिवपाल सिंह ने कहा कि 22 नवम्बर 2020 में उन्होंने कहा था कि अगर कहोगे तो हम नहीं लड़ेंगे लेकिन अभी तक जवाब नहीं आया, आज भी फोन और मैसेज किया कि बात कर लो BJP को हराने के लिए बात करना ज़रूरी है… BJP को हटाने के लिए सब एक हो जाओ, मुझे सम्मान मिले न मिले लेकिन मेरे साथियों को सम्मान मिलना चाहिए मुझे अलग कर दिया गया नेताजी नहीं चाहते थे उसके बावजूद भी मुझे अलग कर दिया मैने कहा था सब एक हो जाओ अगर एक हो जाओगे तो अखिलेश तुम मुख्यमंत्री बन जाओगे”
कानपुर पहुंचे अखिलेश यादव, मृतक मनीष गुप्ता की पत्नी से की मुलाकात
purchase lyrica – brand pregabalin 75mg buy lyrica 75mg without prescription