शेयर बाजार में फिर से आई तेजी, सेंसेक्स पहुंचा 57,000 अंक पार
रिपोर्ट:अमित सोनी
Bitcoin:सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 56,747.14 अंक पर बंद हुआ, वही मंगलवार की सुबह को ये 300 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 57,000 अंक के पार खुला सुबह के कारोबार में इसमें लगातार तेजी देखी गई और से 450 अंक तक चढ़ गया. हालांकि 9 बजकर 25 मिनट पर इसमें 345.15 अंक की तेजी के साथ 57,092.29 अंक पर कारोबार बढ़ रहा है आज सेंसेक्स में सबसे अधिक एक प्रतिशत से अधिक की तेजी भारती एयरटेल में हुईहै , इसके अलावा एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, टीसीएस और एशियन पेंट्स बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल है । दूसरी ओर एमएंडएम, इंडसइंड बैंक, एसबीआई और रिलायंस इंडस्ट्रीज में गिरावट देखने को मिली।
पिछले सत्र में बीएसई सूचकांक 765.04 अंक या 1.36 प्रतिशत बढ़कर 56,889.76 पर और निफ्टी 225.85 अंक या 1.35 प्रतिशत बढ़कर 16,931.05 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी तेजी के साथ 16,775.85 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 376 अंकों के फायदे के साथ 56501 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 112 अंकों की तेजी के साथ 16,817 के स्तर पर था।
इसी तरह निफ्टी पर हिंडाल्को का जलवा रहा. सुबह के कारोबारी सत्र में कंपनी का शेयर 3.12% की बढ़त लिए रहा. वहीं कोटक बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील और एक्सिस बैंक टॉप परफॉर्मर बनकर उभरे. जबकि सबसे ज्यादा टूट डॉक्टर रेड्डीज, सिप्ला, डिविस लैब के शेयर में देखने को मिली